Contents
What is Backlinks – बैकलिंक क्या है?
नमस्कार दोस्तों में कमल स्वागत करता आपका एक बार फिर krdigitalmakers पर. आज हम बैकलिंक के बारे में बात करेंगे backlinks क्या है, Backlink कैसे बनाते है ? और किसी भी website या blog के लिए backlink कितनी जरुरी है. और हम उन tools के बारे में discuss करेंगे जिनसे हम अपने competitor’s के बैकलिंक्स निकल सकते है. ब्लॉगर्स जिन्होंने हाल ही में कोई नया ब्लॉग या वेबसाइट बनायीं है, उन्हें समझने में थोड़ी दिक्कत होती है कि शब्द “बैकलिंक” का अर्थ क्या होता है।
सबसे पहले जानते है बैकलिंक क्या है [ What is Backlink ] उसके लिए आपको ये वीडियो देखना होगा।
Backlink हमारी Website के लिये कितना important हैं ये आप जान गये होगे। Backlinks हमारी website/blog का बेस होते हैं. आज मैं आपको Top 5 Backlink checker tools के बारे मे बताने वाला हूँ, जिनके आप ये जान जाएंगऐ की आपकी website मे कितने Backlink हैं, और आपके competitors के backlinks की भी जाँच कर सक्तये हैं.
कुछ साल पहलये गूगल बैकलिंक्स के बेस पर ही वेबसाइट रैंकिंग बताता था. लेकिन आज के टाइम में Google के नये Algorithm के अनुसार आप के पास High Quality Backlink होना बहुत ही जरूरी हैं, और भी बहुत सरए ranking फैक्टर हैं जो वेबसाइट रैंकिंग के लिए जरुरी है. इसलिये आज मैं आपको Top 5 Backlink checker Tool के बारे मे बताने वाला हूँ, जिनके इस्तेमाल से आप अपने website के backlink के बारे मे जान पायेंगे।
Top 5 Backlink checker Tools के बारे में जानने के लिए आपको निचे दिया गया YouTube Video देखना होगा।
Website को रैंक करने के लिए या जो ब्लॉग Organic Results में हमारे आगे है उनके कितने backlink है वो आप इन टूल की मदद से पता कर सकते है। जिसमें आपको ये भी पता चल जाएगा की कोनसी लिंक अच्छी है या कोनसी नहीं।
Top 5 Backlink Checker Tools | टॉप 5 बैकलिंक चेकर टूल्स?
- semrush.com
- ahrefs.com
- moz.com
- smallseotools.com
- link-assistant.com
-
Semrush.com
यह बहुत famous seo tool हैं, जोकि एक trustable टूल है और लाखो लोग इस पर भरोसा भी करते हैं। जो आपको अपनी और आपके competitor Backlinks analysis मदद करता है. इसे इस्तेमाल से आपको पता लग जायेगा की ये कितना helpful है जबकि यह एक paid tool हैं, लेकिन इसका Backlink checking tool version फ्री आता हैं। जिसके जरिये आप अपने website के Backlink के बारे मे फ्री मे जान सकते हैं, यह सिर्फ backlink को ही फ्री मे नही बल्की इसी के साथ साथ आपको और भी कई तरह की जैसे visitors, Competitor website के बारे मे भी आपको बताता हैं।
-
Ahrefs.com
यह भी काफी Popular SEO Analytics Tool हैंजो आपको आपकी वेबसाइट के Backlinks के साथ ही कितने visitor आ रहे हैं, आपके Website पर कितना organic traffic & organic keyword हैं, इन सभी के बारये आपको बताता है. Ahref SEO Tool एक paid tool हैं, ये हर 15 min बाद हमेशा अपने Database को update करता हैं, यही इसकी खासियत लोगो के बीच इसे और भी popular बना देती हैं। इसलिये अगर आप भी अपने website के Backlink के बारे मे जानना चाहते हैं। तो आप इस tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।
-
Moz.com
यह भी काफी बढ़िया Backlink SEO Checker Tool हैं। ये फ्री और पेड दोनों वर्शन में है अगर आप इसका फ्री version में सिर्फ इसमे Backlink को ही चेक कर सकते हैं, लेकिन paid version में Backlink की information के साथ ही आप को और भी जैसे Domain Authority (DA), Page Authority (PA) को भी चेक कर सकते हैं।
-
Smallseotools.com
-
link-assistant.com
ये दोनों टूल भी काफी बढ़िया है ये भी फ्री और पेड दोनों वर्शन में है अगर आप इसका फ्री version में सिर्फ इसमे Backlink को ही चेक कर सकते हैं, लेकिन paid version में Backlink की information के साथ ही आप को और भी जैसे Domain Authority, Page Authority को भी चेक कर सकते हैं।
ये best 5 backlink checker tools है जिनकी मदद successful website और blog रन कर सकते है. उम्मीद करता हूँ के जो भी जानकारी मेने आपको इस ब्लॉग पोस्ट में दी वो आपको अछि लगी होगी।
धन्यबाद!