400+ Dosti Shayari Hindi, Friendship Status | बेस्ट दोस्ती शायरी हिन्दी

Dosti Shayari in Hindi: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बाकी सब से अलग होता है। भगवान हर रिश्ते को ऊपर से बनाकर भेजते है, लेकिन दोस्ती वो रिश्ता है जो हम धरती पर आने के बाद बनाते हैं। हर किसी के जीवन में एक व्यक्ति होता है जो उनके लिए बहुत खास होता है, वो आपके पापा, माँ, भाई, वहन, आपका कोई क्लासमेट हो सकता है या कोई रिस्तेदार भी। एक सच्चा दोस्त उस समय पर आपका साथ देता है जब बाकि लोग आपका साथ देने से पीछे हट जाते है.
इस पोस्ट में, हम आपके साथ real dosti shayari in hindi, दोस्ती शायरी, दोस्ती की शायरी, दोस्ती शायरी रवैया, प्यार दोस्ती शायरी, Dosti Shayari WhatsApp Status और dosti shayari quotes की एक बेहतरीन कलेक्शन मिलेगी जिसे आप WhatsApp, Facebook और Instagram पर साँझा कर सकते है.
बेस्ट दोस्ती शायरी इन हिंदी
दोस्त तो दोस्त होता है,
उसकी कोई जात या धर्म नही होता,
वो ख़ुशी के टाइम पे भी गालियाँ सुनता है
और बुरे टाइम पे भी!!
गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है.
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है…
अगर आपकी नियत अच्छी होगी,
तो नसीब कभी बुरा नहीं होता है मेरे दोस्तों।
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना..!
हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक !
Dosti Shayari in Hindi
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है..
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.
हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ खास है,
आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है.
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.
Dosti Par Shayari in Hindi
जो पल-पल चलती रहे उसे ज़िन्दगी कहते हैं ,
जो हर पल जलती रहे उसे रौशनी कहते हैं
जो पल पल खिलती रहे उसे मोहब्बत कहते हैं
और जो साथ न छोड़े उसे दोस्ती कहते हैं !
😉 मेरे दोस्तों की पेहचान इतनी मुशिकल नहीं
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देख कर | 🤝
😉 खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया न होता
ज़िंदगी हो जाती बिल्कुल वीरान हमारी
अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता | 🤝
दिल की धड़कन बनकर साथ रहना
ज़ुबान बनके दिल की हर बात कहना
खोना मत कभी दोस्ती का रिश्ता
दोस्त होते हैं सबसे अनमोल गहना.
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे.
Heart Touching Shayari for Best Friend
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे.
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,
ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे.
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है.
हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी ऐ दोस्त,
हर बार ये ज़िन्दगी तुझ पे कुर्बान कर दूँ.
Hindi Dosti Shayari
हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है
कभी कभी प्यार में बेवफ़ाई होती है
हमारी तरफ हाथ बढ़ा कर तो देख
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है
दोस्ती के वादों को यूं ही निभाते रहेंगे
हम हर वक्त आपको बताते रहेंगे
मर भी जाएंगे तो क्या गम है
हम आँसू बनकर आपकी आंखों में आते रहेंगे
आपकी दोस्ती पर नाज है
मुझे कल था जितना भरोसा उतना ही आज है
दोस्त वह नहीं जो खुशी दे साथ में
दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे.
बादशाह तो हम दूसरो के लिए है
दोस्तो के लिए तो हम फकीर ही ठीक है..!
मैं रब से एक ही दुआ करता हूं
तेरी दोस्ती को मैं दिल में रखता हूं..!
Beautiful Dosti Shayari
सच्चे दोस्तो को
सुख दुख की पहचान होती है
तभी तो जमाने में
दोस्ती महान होती है..!
दोस्ती का रिश्ता सभी
रिश्ते से बड़ा होता है
सच्ची दोस्ती का इंतिहान
जमाने में कड़ा होता है..!
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !!
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नजरों में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे !
दोस्ती के लिए DIL💔तोड़ सकते हैं,
पर DIL के लिए दोस्ती नहीं !
Dosti Attitude Status in Hindi
दुश्मन को जलाना
और दोस्त के लिए जान की
बाज़ी लगाना हमारी फितरत है.
अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा
दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।
खुदा अगर 👬Dost का
रिसता ना बनाता तो,
इंसान 👨💼कभी यकीन ना
करता कि अजनबी लोग
अपनो से भी ❤प्यारे हो सकते हैं।
फूलों की महक को चुराया नही जाता,
सूरज की किरणों को छुपाया नही जाता,
कितने भी दूर रहो ए दोस्ती,
तुम दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता.
दोस्ती नहीं पहली आस हो तुम
रिस्तो में नहीं विश्वास हो तुम
प्यार भरे दिन की शुरुआत हो तुम.
Shayari For Bestie
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है.
हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे.
ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है.
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया मूझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू.
याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है.
न जाने कौन सी दौलत है,
कुछ दोस्तों के लफ्जों में
बात करते हैं तो
दिल ही खरीद लेते हैं।
Dosti Shayari
दोस्ती में सच्चाई और दोस्ती में अच्छाई
कभी कम नहीं हो सकती,दिल तो Lovers तोड़ते हैं !
हम तो सच्चे दोस्त हैं, सिर्फ दिल जोड़ते हैं !!
“Dosti Shayari”
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा कर के रोया.
गुलाम बनकर जिओगे तो,
कुत्ता समजकर लात मारेगी तुम्हे ये दुनिया,
नवाब बनकर जिओगे तो,
सलाम ठोकेगी ये दुनिया….
मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं,
क्या लेके जाओगे यारों कफ़न में कोई जेब नहीं.
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है.
Sachi Dosti Shayari in Hindi
खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे,
जब भी पुकारोगे आप दिल से ऐ दोस्त,
हम खुदा से साँसे उधार लेके आयेंगे।
✌
जो dost कहा करता था जिंदगी भर
साथ निभाऊंगा, वह आज मुझे traffic पुलिस
को देखते ही मुझे रास्ते में छोड़ कर भाग गया 😂😂 !!
“Shayari Dosti in Hindi”
कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी..
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी..
कभी कुछ माँग के तो देखो यारो..
होंठो पे हसी और हथेली पे जान होगी।🤘
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।🤘
दोस्ती कभी खास लोगों से नहीं होती
जिन से होती है वही लोग
जिंदगी में खास बन जाते हैं!!
“Love you my friend”
“Friendship Dosti Shayari”
Friendship Shayari Hindi
दिल तोड़ना सजा है मुहब्बत की!
दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की!
मांगे जो कुर्बानियां वो है मुहब्बत!
और जो बिन मांगे कुर्बान हो जाये वो है दोस्ती!
ऐसा वादा न करना जो निभा न सको,
उस से दिल मत लगाना जिसे अपना बना न सको,
दोस्ती सब से करना मगर उस एक को खुश रखना,
जिसके बिना आप मुस्कुरा न सको.
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है.
कहते है दिल की बात हर
किसी को कही नहीं
जाती अपनों को भी बताई
नहीं जाती पर दोस्त तो आईने होते हैं
और आईने से
कोई बात छुपाई नहीं जाती.
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे.
Friendship Love Shayari
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है,
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी,
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।
Emotional Shayari in Hindi on Friendship
प्यार का रिश्ता इतना गहरा नहीं होता,
दोस्ती के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता,
कहा था इस दोस्ती को प्यार में न बदलो,
क्यूंकि प्यार में धोखे के सिवा कुछ नहीं होता।
तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये!
मेरी तक़दीर लिखने वाले एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उसको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे!!
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है!!
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे!!
Sad Dosti Shayari in Hindi
मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती,
हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्त की कमी हर पल रहती है यार,
दूरियों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती!!
आपकी हसी बढ़ी प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमारी लगती है,
जुदा मत करना कभी दिल से हमे,
क्युकी जान से भी प्यारी आपकी यारी लगती है.
दोस्ती में सच्चाई अच्छाई कभी कम नही हो सकती,
दोस्ती में सच्चाई अच्छाई कभी कम नही हो सकती,
दिल तो #Lovers तोड़ते हैं,
हम तो सच्चे दोस्त हैं, सिर्फ़ दिल जोड़ते हैं.
Best friend Shayari Hindi
यहाँ क़दम क़दम पर नए फनकार मिलते हैं,
लेकिन क़िस्मत वालों को सच्चे यार मिलते हैं।
बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।
फूलों-सा ताज़ा रहता है समां मेरा ,
जब मिल जाता है ए-दोस्त साथ तेरा।
तुझे भूलने से पहले
मैं खुद को भूल जाऊंगा ,
तू शमशान जाए दोस्त
इससे पहले मैं मर जाऊंगा।
सबने कहा दोस्ती एक दर्द है, हमने कहा क़ुबूल है।
सबने कहा इस दर्द क साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना भी क़ुबूल है।
Friendship Quotes in Hindi
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है साहब,
वरना दोस्ती भी मोहब्ब्त से कम नहीं होती.
लगता है मेरी भी किस्मत बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त मेरे पास है।
दोस्ती के बाद मोहब्बत हो सकती है,
मगर मोहब्बत के बाद दोस्ती नहीं हो सकती।
दिल से ख्याल-ए-दोस्त भुलाया न जायेगा,
सीने में दाग है की मिटाया न जायेगा।
जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़िक़ बनकर रिश्तों की सियासत मैं नहीं करता।
दोस्ती शायरी 2023
मजिलों से अपनी डर ना जाना
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.!
कहने को तो दो चार है,
लेकिन साले सारे जिगरी यार है.
जेब में पैसा कम था,
लेकिन बचपन की दोस्ती में दम था.
अगर तेरी दोस्ती बिकी तो पहले खरीददार हम ही होंगे
तुझे खबर भी ना होगी तेरी कीमत पर
तुझे पाकर सबसे अमीर भी हम होंगे.
मांगी थी दुवा हमने रब से,
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमे आपसे और काहा
संभालो इन्हें ये अनमोल है सबसे.
Friendship Shayari And Dosti Shayari Images
शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
हर लम्हों को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए।
Dosti में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है।
प्यार से प्यारी है तेरी दोस्ती
जान हमारी है तेरी दोस्ती
मिस कॉल का सिरप और SMS का टेबलेट देते रहना
क्यों की एक खूबसूरत बीमारी है तेरी दोस्ती.
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।
दोस्त के साथ हो तो रोने में भी शान है
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है.
Final Words:
दोस्तों उम्मीद है आपको दोस्ती शायरी की हमारी बेहतरीन कलेक्शन पसंद आई होगी। हम सभी के पास बहुत सारे दोस्त होते है पर उनमे से सिर्फ कुछ ही दोस्त सबसे खास होते हैं जो हमेशा हमारा साथ देते है. हमें हमेशा सही रास्ता दिखाते हैं कभी भी किसी भी problem में हमारे साथ हमेशा खड़े रहते हैं
यही हमारे सच्चे दोस्त होते है ऐसे दोस्तों का कभी भी साथ मत छोड़ना क्योकि इनसे हम अपने मन की बात बिना कुछ सोचे समझे शेयर कर देते हैं और अगर आप अपनी इस दोस्ती को और भी मजबूत बनाना चाहते हैं तो उन्हें दोस्ती शायरी quotes, images, Shayari, Status की हमारी इस बेहतरीन कलेक्शन को शेयर करे।