Status
Trending

Top 250+ Hanuman ji Status in Hindi | हनुमान जी स्टेटस

Hanuman Whatsapp Status Video Download

मंगल को जन्मे मंगल ही करते मंगल मई हनुमान

दोस्तों हम आज आपके लिए हिंदी में शीर्ष 251 हनुमान जी स्टेटस हिंदी में लेकर आये है| इन्हे राम जी के भगत कहे, संकट मोचन हनुमान या महावीर भगवान। जिनके नाम से ही शरीर में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ती है.


Hanuman ji Status in Hindi


हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान.


आपकी कामयाबी हनुमान जी की,
पूछ जितनी लम्बी हो,
रामजी ने लंका जीती,
आप इस दुनिया की सारी ख़ुशी जीतें.


पहने लाल लंगोट,
हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश.


बजरंगबली एक बहुत ही महान नाम है,
जो उसका नाम जपते हैं उसकी बेड़ा पार है..!!


ये हनुमत बाबा आप से हाथ जोड़कर विनती करता हूं,
कि रखना मेरी लाज इस दौर को बांधे रखो, मेरे पालनहार यूं ही होता रहे..!!


महावीर ने जला दिया रावण की लंका जब सीता माता को लाए थे,
तभी पड़ी थी बहुत मुश्किल राम और लक्ष्मण को बचाया..!!


बीच मझदार में जब तेरे पैर डगमगायेंगे,मुश्किल आएँगी सामने और रास्ते नजर न आएंगे,तब दिल पे हाथ रख कर श्री राम जी का नाम लेना,हनुमान जी खुद उंगली थाम कर पार लगाएंगे…!!


निराश मन में आशा की किरण जगाते हो
श्री राम जी का नाम सबको सुनाते हो
गंगा जैसी निश्चलता है तुम्हारे भीतर,
इसीलिए तो संकटमोचन कहलाते हो।


ये पवन पुत्र जिनका नाम हैं,
तिरुपति इनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं,
वही महावीर हनुमान हैं।


अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।


Hanuman Ji WhatsApp Status in Hindi


आज राम भक्त महावीर का और पवन पुत्र बजरंगबली ईश्वर का मिलकर सब लोग करो,
जय जयकार महावीर के जन्म दिवस पर बहुत-बहुत बधाई हो..!!


हनुमान जी का एक ही नारा एक ही नाम जय जय श्री राम..!!


हाथ जोड़ कर करूँ विनीति,
प्रभु राखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो,
मेरे पालनहार..


जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है.


ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे !!
जयश्रीराम, जय_हनुमान.


करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर मैं करूँ प्रणाम
सब जग में तेरे ही गुण गाते हैं,
चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।


प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ
सिघ करे हनुमान.
**जय श्री हनुमान जय श्री राम **


दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ।
इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं॥


हनुमान लिपट जाए श्री राम के चरणों में,
जब कस्ट हो तब हम आये आपकी शरण में..
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पोर जीवन आपको दे रखा है !!
जय बजरंगबली.. जय श्री राम !!


Hanuman Ji Status for WhatsApp


सबके दुख को दूर करे वो बजरंगबली,देते सुख, करते सब भक्तों की भली।राम-राम हरल पल वो करते जाप है,सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
Jai Shri Ram.Ram..Ram!!!


हनुमान तुम बिन राम है अधूरे,करते तुम भक्तों के सपने पूरे।माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।मेरे प्रभु हनुमान!!!


बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है।
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
मंगल करणी हनुमान!


भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,पूरी कर दो तुम कामना मेरी।


ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,संकट जो दूर करे वो हनुमान है.जिससे रूठे ये सारा संसार है,बजरंगी करते उससे प्यार है।


हनुमान का नाम है कलयुग में महान,कोई भी संकट आए भारी, हनुमंत कर देते तुरंत समाधान।


हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,जब कष्ट हो तुम हम आये आपकी शरण में,सीने में अपने राम को छुपा रखा है,हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।


अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,हे महाबीर तुमको कहते दुख-भंजन,इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते है,नाम तेरा सब गुण तेरे गाते है।


चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।


संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।


Lord Hanuman Quotes in Hindi


जो लेता है नाम बजरंगबली का,सब दिन होते उसके एक समान जय बजरंग बलि,जय श्री हनुमान।


भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,पूरी कर दो तुम कामना मेरी।


बजरंग रखना सदैव ध्यान हमारा,
जीवन में ना कोई संकट आवे
तू ही तो है बस एक महान,बजरंग रखना मेरा ध्यान।


दुख और कष्टों का नाश होता है
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम
सब संकट का विनाश होता है।


श्रीराम का वरदान जिसे है गदा है जिसकी शान
भक्तों के जो प्रिय हैं संकट मोचन हनुमान।


हनुमान का नाम है कलयुग में महान
कोई भी संकट आए भारी
हनुमंत कर देते तुरंत समाधान।


सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव के चरण में,
बने उस शिव के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ायें हम श्रद्धा के फूल!


करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं!!!


अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।


जिनके मन में हैं श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।


Hanumanji WhatsApp Status Video Download


मंगलवार हनुमान जी के स्टेटस फोटो


दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।


देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हमारे प्रभु हनुमान जी का वंदन करते हैं..।


हर कण कण में बसें विष्णु, जन जन में मेरे प्रभु श्रीराम,
प्राणों में माँ जानकी और मन में बसे पवन पुत्र हनुमान।.


जिनको भगवान श्रीराम का हैं वरदान, गदा धारी है जिनकी शान,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।
जय श्री राम राम राम !!!


बजरंगबली है जिनका नाम,सत्संग जिनका काम,ऐसे हनुमंत लाल को मेरा सत सत प्रणाम है!!!


जिनके सीने में बसे प्रभु श्री राम, जिनके चरणों में धाम हैं,
जिनके लिए सब कुछ दान हैं, वो अंजनी पुत्र हनुमान हैं।


पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।।


हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।


ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे।


हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे, वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।


Mangalwar Hanuman Ji Status


दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं श्रीराम के नशे में चूर रहता हूँ!!!


कर से कर को जोड़कर,
बजरंगबली को करू प्रणाम,
हर पल मारुतीनंदन का ध्यान धर,
सफल होवें सब काम,
जय हनुमान!!!


हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है
जय श्री राम जय हनुमान.


सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै
जय हनुमान..


माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो !
बहुत कीमती हैं जय  श्रीराम का नाम,
जय  श्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो
जय श्रीराम


ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
मेरे बजरंगी करते उससे प्यार है!!!


हनुमान के भक्तों से पंगा, और
भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और
भेजूँगा तेरी अस्थियों को सीधे गंगा
जय श्रीराम!!!


जिंदगी आपनें दी है , संभालोगे भी आप
आशा नहीं, विश्वास है…
हर मुश्किल से निकालोगे भी आप!


राम जी की कृपा हर उस पर बरसती हैं,
जो राहों में सबकी फूल बिछाते हैं,
कांटो भरे विचारों से अपने जीवन को बचाते हैं।


भले ही मुर्ति बनकर बैठे है,
पर मेरे साथ खड़े है
आये संकट जब भी मुझ पर,
मुझ से पहले मेरे हनुमान जी लड़े है
जय श्रीराम जय हनुमान!!!


High Attitude Jai Shri Ram Status in Hindi


ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं।


हाथ में तलवार हैं, वाणी की भी धार हैं,
फिर भी रहते शांत हैं, क्योंकि श्रीराम के संस्कार हैं।


अयोध्या के वासी राम, रघुकुल के कहलाये राम,
पुरुषों में हैं उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम।


रक्त नहीं वो पानी है, जो श्रीराम ना बोले, वो गैर हिन्दुस्तानी हैं।


अनपढ़ लोगो की वजह से ही हमारी मातृभाषा बची हुई हैं साहब,
वरना पढ़े हुए कुछ लोग तो राम राम बोलने में भी शरमाते हैं।


हरी और हर में मुझे कोई अंतर नहीं,
राम और शिव में मुझे कोई फर्क नहीं।


पार ना लगोगे श्रीराम के बिना, राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।


श्री राम की भक्ति में दिन चैन से गुजरते हैं,
राम नाम की शक्ति से हम गम रूपी सागर में भी आराम से तरते हैं।


राम नाम का महत्तव ना जाने, वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसा, वो सुखद जीवन पाता हैं। जय सियाराम।


मंजिले मुझे छोड़ गई रास्तो ने पाल लिया हैं,
जा जिंदगी तेरी जरुरत नही, मुझे श्रीराम ने सम्भाल लिया हैं।


Hanumanji FAQ:

संकट मोचन हनुमान जी का जन्म कब हुआ?

हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन मंगलवार को चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न की युति पर सुबह 6:03 बजे भारत में वर्तमान झारखंड राज्य के गुमला जिले के अंजन नामक एक छोटे से पहाड़ी गाँव में एक गुफा में हुआ था।

हनुमान जी के कितने नाम हैं?

हनुमान जी के बहुत से नाम है:
1 हनुमान
2 बजरंगबली
3 मारुति
4 अंजनि सुत
5 पवनपुत्र
6 संकटमोचन
7 केसरीनन्दन
8 महावीर
9 कपीश
10 शंकर सुवन

हनुमान जी की जन्म कथा?

दोस्तों आप सब भगवन महावीर को तो मानते हैं, आपको पता ही होगा कब भगवान महावीर की पूजा करते है. आइये जानते है हनुमान जी जी कहानी क्या है, दोस्तों हनुमान जी को पता चला की रामदास रामायण लिख रहे हैं. हनुमान जी वहां पहुंच गए बिहार के उस गांव में उस पेड़ के निचे जहाँ रामदास सभी को रामायण सुनते थे तो हनुमान जी भी बैठ गए और राम जी की चौपाई सुना रहे थे रामदास जी और हनुमान जी को चोपाई सुनते सुनते रास आ रहा है. हनुमान जी रोज़ आते थे रामायण सुनने और रामदास बड़े रोचक रोचक तरीके से चोपाइएं सुनते थे.

रोज़ की तरह हनुमान जी रामदास की Ramayana सुनने गए थे तो उस दिन रामदास जी बोले की हनुमान जी जब भगवन राम का सन्देश ले कर माता सीता के पास लंका गए तो माता सीता एक पेड़ के निचे बैठी थी हरा भरा बगीचा था सफ़ेद रंग के फूल लगे हुए थे

तो हनुमान जी एक दम बोले की रुको जो तुमने अभी तक सुनाया वो सब तो ठीक है लेकिन लंका में फूल सफ़ेद नहीं थे वह तो फूल लाल थे तो रामदास जी बोले की आप कौन हनुमान जी बोले अरे में ही हूँ हनुमान में था वह तो राम दस ही बोले में कैसे मान लूँ तो हनुमान जी बोले चलो बैठो मेरे कंधे पर अभी राम जी के पास चलते हैं तो भगवन राम जी के पास हनुमान जी और रामदास जी पोहोचे तो राम जी से हनुमान जी बोले की प्रभु ये रामदास हैं और रामायण सुनते बहुत ही रोमांचक तरीके से सुनते है

में रोज़ जाता सुनने रामायण लेकिन इन्होने बोलै की जब में आपका सन्देश ले कर लंका गया था तो ये बोल रहे हैं की वह फूल सफ़ेद थे तो वह तो फूल लाल थे तो राम जी बोले की पहली बात तो आपको इनकी बात छुपकर चाहिए थी और बोले की जब ये बोल रहे हैं तो फूल सफ़ेद ही होंगे और मुझे पता नहीं जी बोले चलो सीता माता के पास उनसे पूछते हैं

तो हनुमान जी के पास पहुंचे और उनको सब बातें बताई तो सीता जी बोली की फूल सफ़ेद ही थे तो हनुमान जी बोले माता फूल लाल ही तो थे तब सीता माता बोली की हनुमान जब तुम आये थे तो तुम्हारी आंखे लाल थी तुम्हारी आँखों में गुस्सा था अपने तो इसलिए तुमको वो सफ़ेद फूल भी तुमको लाल फूल दिख रहे थे।

Hanuman Chalisa/हनुमानचालीसा किसने लिखी थी?

गोस्वामी तुलसीदास जी रामायण के रचित थे। तुलसीदास 16वीं शताब्दी में अवधी बोली के महान कवि थे। उन्होंने हनुमान चालीसा को अवधी बोली में ही लिखा है।

हनुमानचालीसा कहा लिखी गई थी?

गोस्वामी तुलसीदास जी ने हनुमानचालीसा मुगल सम्राट अकबर की कैद से लिखी थी.

कितनी बार हनुमान चालीसा में प्रभु श्रीराम का नाम आया है?

सम्पूर्ण चौपाइयों की बात करे तो 11 बार ‘राम’, 2 बार ‘रघुबीर’, 1 बार ‘श्रीपति’, 1 बार ‘रघुपति’ और 1 बार ‘प्रभु’, 1 बार ‘रघुवर’ नाम से और आखिरी दोहा में 1 बार ‘राम’, 1 बार ‘रघुवर’ शब्दों से श्री राम का नाम आया है।

Back to top button