Shayari
Trending

Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी हिंदी में

Dosti Shayari

दोस्ती जीवन का सार है। सच्चे दोस्त वही होते हैं जो सुख-दुःख में हमारे साथ खड़े रहते हैं और जिनके साथ हम अपने सुख-दुख बांट सकते हैं। दोस्ती वो धागा है , जिससे मजबूत कोई भी जंजीर नहीं। ऐसा कहा जाता है कि ज़रूरत में काम आने वाला दोस्त ही सच्चा दोस्त होता है, और यह आज की दुनिया में विशेष रूप से सच है जहाँ हम अक्सर अलग-थलग और अकेला महसूस करते हैं। बुरे वक्त में जब अपने भी साथ छोड़ जाते है तो दोस्ती और दोस्त ही एक ऐसा रिश्ता है जो आपका साथ नहीं छोड़ता है. अपने प्यारे दोस्तों के लिए अपना प्यार और स्नेह व्यक्त करने के लिए, हमने Hindi Dosti Shayari का एक नया संग्रह तैयार किया है।

हिंदी में दोस्ती शायरी का यह संग्रह आपके दोस्तों को आपकी भावनाओं को उस भाषा में व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है जिसे वे समझते हैं और सराहना करते हैं। चाहे आप उनके समर्थन के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं या बस उन्हें यह बताना चाहते हैं कि वे आपके लिए कितना मायने रखते हैं.

इसे भी पढ़े: Best love shayari in hindi

मित्रता की सुंदरता इस बात से भी दिख जाती है की, यह कोई सीमा नहीं जानती। मित्रता में कोई भी जाती, धर्म, मजहब कुछ मायने नहीं रखता। यह उम्र, लिंग, धर्म और राष्ट्रीयता से परे है, और लोगों को एक ऐसे बंधन में बांध देता है जो विश्वास, सम्मान और प्रेम पर आधारित है। आज की इस कलेक्शन में दोस्त और दोस्ती के लिए आपके और आपके दोस्त के दिल में जो भावनाये है उनको व्यक्त किया जाये।

इन शायरियों के माध्यम से आप अपने दोस्तों के अद्वितीय गुणों के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त कर सकते हैं और बता सकते हैं कि कैसे उन्होंने आपके जीवन को समृद्ध बनाया है। आप उनका उपयोग अपनी दोस्ती के लिए अपनी आशाओं और सपनों को साझा करने के लिए भी कर सकते हैं और एक दूसरे के लिए हमेशा रहने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर सकते हैं।

आज की तेजी से भागती दुनिया में, जहां हम तकनीक के माध्यम से लगातार जुड़े हुए हैं, लेकिन अक्सर एक-दूसरे से अलग महसूस करते हैं, ये दोस्ती शायरियां मानव कनेक्शन के महत्व और सच्ची दोस्ती से मिलने वाली खुशी की बहुत जरूरी याद दिलाती हैं।

तो आगे बढ़ें, हिंदी में दोस्ती शायरी के इस संग्रह को खोजें, और उन्हें अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram, Telegram पर साझा करें। उन्हें बताएं कि वे आपके लिए कितना मायने रखते हैं और आप उन्हें अपने जीवन में पाकर कितने आभारी हैं। इन शायरियों के साथ, आप अपनी भावनाओं को दिल से और सार्थक तरीके से व्यक्त कर सकते हैं और दोस्ती के बंधन को मजबूत कर सकते हैं जिसे आप साझा करते हैं।

Dosti Shayari in Hindi

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.

हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ खास है,
आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है.

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे.

भूलना भी चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी.

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान ले ती है.

दोस्ती शायरी हिंदी

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।

दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।

इसे भी पढ़े: Radha Krishna Love Quotes in Hindi

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा
की करना पड़ा दोस्ती का वादा।

किसने इस दोस्ती को बनाया,
कहा से ये दोस्ती शव्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त
तो हमारे हिस्से में आया.

गिरा दूंगा हर वो दीवार
जो तेरे मेरे बीच आयेगी
क्योकि मैं JCB भी चलाता है.

2 Line Dosti Shayari in Hindi

दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।

तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु लेकिन
अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता.

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है.

कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल् से
बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे।

सुन ए गुलशन… ज़रा समेट अपनी कलियों को
✅❣❣❣✅ आज दोस्त की राहों में
दिल ❤ बिछाएंगे हम…✍

दोस्ती शायरी Attitude

खुदा 👼 ने कहा #दोस्ती 👬🏻 न कर #दोस्तों 👨‍👨‍👦‍👦 की #भीड़ में खो 🕵 जाएगा,
मैने कहा कभी #जमीन 🍺 पर आकर मेरे #दोस्तों 😎से तो मिल,
तू भी 🔺 ऊपर जाना #भूल 🌪 जाएगा।

हम उन 🚻 #बेरहमदोस्तों में से है,
जो #अकेलाछोड़ने 😰का बोलो तो,
ढोल_नगाड़े 🚨भी साथ ले आते है।

आँसू 😭बहें तो #एहसास 😎 होता है,
दोस्ती 👬🏻 के बिना #जीवन ℹ️ कितना #उदास 😪होता है,
उम्र ⌛️हो आपकी #चाँदजितनीलंबी 🌝,
आप जैसा #दोस्त 👬🏻 कहाँ हर किसी के #पास 🚻 होता है…!!

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरी जान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है❤

फूलों की महक को चुराया नही जाता,
सूरज की किरणों को छुपाया नही जाता,
कितने भी दूर रहो ए दोस्ती,
तुम दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता🌝

बेस्ट दोस्ती शायरी

दोस्ती वो नही जो मिट जाये,रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये।

जब कोई ना दे साथ तो हमे याद कर लेना
अकेलापन लगे तो हमें याद कर लेना
जीवन की खुशियाँ बाटने हजार दोस्त रखना
पर गम बाटने हमें जरुर याद करना👬🏻

इसे भी पढ़े: One Line Status WhatsApp in Hindi

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है.

ना गाड़ी ना बुलेट, ना ही रखे हथियार,
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार.

अपनी जवानी में और रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें दोस्तों की और बाकी बोतलें शराब की.

अनजान दोस्ती शायरी

वो तुम्हे सीढ़ियों सा इस्तेमाल कर मंज़िल तक पहुँच जायँगे,
और तुम्हे लगेगा की तुम तो दोस्ती निभा रहे थे.

नज़र अंदाज़ करने का बड़ा शोक था लोगो को,
फिर यूँ हुआ के हमने उनका शोक उन्हें तोफे में दे दिया।

बचपन साथ रखियेगा, ज़िन्दगी की शाम में,
उम्र महसूस ही नहीं होगी, सफर के मुकाम में।

चिराग रोशन थे जो यारी के अब ढलने लगे है,
वादे मेरी खुद्दारी के अब खेलने लगे है,
चाँद लकीरे मेरे माथे पर तरक्की क्या पड़ी,
जो कल तक थे साथ मेरे, अब जलने लगे है।

आजकल वो मुझे मेरे नाम से बुलाने लगी है,
लगता है कोई बात बुरी लग गई है।

Dosti Shayari in Hindi WhatsApp Status

हाथों की लकीरें हमारी भी कुछ ख़ास हैं क्योंकि आप जैसा दोस्त हमारे पास है.

दोस्ती पक्की है तो लड़ाई भी जरूरी है,
क्योंकि कहते हैं के वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो,
और वो दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल न हो.

दोस्ती रूह से जुड़ा हुआ रिश्ता है जनाब मुलाकातें कम होने से दोस्ती कम नहीं होती।

दोस्ती बड़ी नहीं होती दोस्ती निभाने वाले बड़े होते हैं जनाब।

कोशिश ⌛️ करो कोई आपसे ना #रूठे 😭,
जिंदगी 😦में अपनों का 👬🏻 #साथनाछूटे,
दोस्ती 👨‍👨‍👦‍👦कैसी भी हो उसे ऐसा #निभाओ 💆‍♂️,
कि उस #दोस्ती 👬🏻की डोर ☕️ #जिंदगीभरना_टूटे….!!

Friendship Shayari Quotes in Hindi

सच्चा दोस्त वो होता है,
जो उस टाइम आपका साथ दे, जब सारी दुनिया आपके ऑपोसिट खड़ी हो.

ना दिल से ना दिमाग से,
हमारी दोस्ती हुई संयोग से।
आपके जैसा दोस्त को पाकर,
जीवन में धन्य हुआ.

दोस्ती तो हवा का झोंका है,
दोस्ती नाम है वफ़ा का,
ओरो के लिए कुछ भी हो चाहे,
मेरे लिए दोस्ती हसीन तोफा है खुदा का.

ज़िन्दगी में दोस्त हो तो आपके जैसा,
नहीं तो, हो ही न.

रिश्ता कोई भी बुरा नही होता,
लेकिन आप जैसा दोस्त सबके पास हो ऐसा नसीब सबका नहीं होता।

Friendship Quotes and Status in Hindi

जिंदगी में कभी तुझे नहीं भुलाऊंगा।
जहां भी रहूं तुमको सताऊंगा।
अगर मर भी गया तो सुन मेरे दोस्त,
भूत बन कर तुझे डराऊंगा।
😂😂😂

दोस्त मुझे अपनी जिंदगी मानते हैं।
वो ही मुझे अच्छे से पहचानते हैं।
रूठने नहीं देता मैं अपने दोस्तों को,
क्योंकि वो मेरे सभी राज जानते हैं।
😂😂😂

अच्छे दोस्त आसानी से नहीं मिलते हैं,
मैं खुद इस बात से हैरानी हूं कि आखिर मेरे जैसा अच्छा दोस्त तुम्हे मिल कैसे गया।
😂😂😂

दोस्तों की दोस्ती तो बस एक नाम है।
यह ऊपर वाले का अनमोल वरदान है।
दोस्तों के लिए हर दोस्त देता जान हैं।
तभी तो दोस्त और दोस्ती दोनों महान है.

जीवन भर नहीं भुला पाऊंगा तुझे तूने इतने उपकार किए हैं,
कभी भूल न जाऊ तू मुझे, इसलिए तुझसे पैसा उधार लिए हैं।
😂😂😂

Friendship Shayari SMS

करता हु रब से से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तू,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

तन्हा सा था दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।

तू दूर है मुझसे और पास भी है,
मुझे तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।

लोग रूप देखते है, हम दिल देखते है,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।

आसमान से उतारी हैं ,
तारों से सजाई है ,
चाँद की चांदनी से नहलायी हैं ,
ऐ दोस्त ! संभल के रखना ये दोस्ती ,
यही तो हमारी ज़िन्दगी भर की कमाई है.
Love You Dost!!!!

Sad Shayari on Dosti

आप से दूर हो कर हम जायेंगे कहा,
आप जैसा दोस्त हम पाएंगे कहा,
दिल को कैसे भी संभाल लेंगे,
पर आँखो के आँसू हम छुपायेंगे कहा.

तरसते थे जो दोस्त हमसे मिलने को कभी,
न जाने क्यू आज मेरे साए से बी वो कतराते है,
हम भी वही हैं; दिल भी वही है न जाने क्यों लोग बदल जाते हैं….!!!!!!

महफ़िल मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है ग़म छुपाकर मुस्कुराना पड़ता है,
कभी उन के हम भी थे दोस्त, आज कल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं.!!

फूलों से भी क्या दोस्ती करनी कुछ पल बाद मुरझा जाते है,
दोस्ती करो तो काँटों से करो चुबने के बाद भी याद आते है.

गम वो होते हैं जो आंसू ला सके, ख़ुशी वो होती हैं जो गम भुला सके,
हमें तो चाइये बस तुम्हारी इतनी सी दोस्ती,
जो मेरे जाने के बाद तुमको थोड़ा सा रुला सके.

Heart Touching Shayari for Best friend

सफर दोस्ती का युही चलता रहे,
सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे,
ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह,
चाहे हर रिश्ता बदलता रहे…..!!

अजनबी थे आप हमारे लिए,
यू दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा,
बेसक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती,
तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा।

कितनी कमाल की होती है ये दोस्ती,
ज़िन्दगी में कितने भी मुश्किल आ जाये,
फिर भी साथ नहीं छोड़ती ये दोस्ती।

तेरी दोस्ती में इस हद तक गुजर जायेंगे,
तू कहेगा तो तेरे लिए अपनी जान भी गवा जायेंगे।

करता हूं इज्ज़त हर किसी की
दास्तां -ए- जिंदगी पढ़कर..

Dosti Shayari Image Download HD

कुछ रिश्ते अंजाने में बन जाते हैं
पहले दिल से फिर जिंदगी से जज जाते हैं
कहते हैं उस दौर को दोस्ती
जिस्मीन अंजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं.

प्यार की मस्ती किसी दुकान में नहीं बिकती
अच्छे दोस्तों की दोस्ती हर वक्त नहीं मिलती
रखना दोस्ती की अहमियत दिल में सजकार
क्योंकि यारों की यारी कभी गैरो से नहीं मिलती…

तेरी मुस्कान मेरी पहचान थी,
तेरी खुशी मेरी शान थी,
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में,
बस इतना समाज ले तेरी दोस्ती ही मेरी जान है…

फूलों की महक को चुराया नहीं जाता
सूरज की किरणों को छुपाया नहीं जाता
कितने भी दूर रहो ऐ दोस्त तुम
दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नहीं जाता.

दोस्ती से प्यारा कोई रिश्ता नहीं होता
दुनिया में हर कोई इसे मिटा नहीं सकता
हमारा तो आप से वो रिश्ता है
जैसी दुनिया तो क्या खुदा भी मिटा नहीं सकता.

Dosti Pe Shayari In Hindi

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है।

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया,
कर्ज़दार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया।

दोस्तों ये थी हमारी दोस्ती पर शायरी की एक बेहतरीन कलेक्शन। इसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे. और कमेंट में जरूर बताये की आपको हमारी कलेक्शन कैसी लगी.

इन्हे भी जरूर पढ़े:

Happy Chaitra Navratri 2023 Wishes
Gulzar Shayari in Hindi
Funny Jokes For Kids

Back to top button