Shayari
Trending

Romantic Shayari | रोमांटिक शायरी

Looking for the perfect words to express your love? Explore our collection of Romantic Shayari and find the most beautiful and heartfelt lines to convey your emotions.

दोस्तों हम आपके लिए लेकर आये है खूबसूरत रोमांटिक शायरी की कलेक्शन जिसे आप अपने गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को भेज सकते है। आप इन हिंदी प्रेम शायरी को अपनी पत्नी, प्रेमिका और अन्य लोगों के साथ भी साझा कर सकते हैं जिनको आप प्यार करते है। ये आपके प्यार को बढ़ाएंगे और आपके दर्द को कम करेंगेऔर आपकी लव फीलिंग को व्यान करने में मदद करेगी। हमारी लव और रोमांटिक हिंदी लव शायरी को पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Romantic Shayari

हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए.

आज खुदा ने मुझसे कहा,
भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नही देते।

तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।

Famous Romantic Shayari in Hindi

साड़ी के पल्लू को कमर में
यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही…
दिल हमारा लचक जाता हैं।

आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं।
क्या कहें इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।

रोमांटिक शायरी हिंदी में

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।

आखिरी साँसों पे मैंने तेरा नाम लिख दिया,
तेरी मर्ज़ी के बिना अब छू नहीं सकता कोई।

मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको

Romantic Shayari in Hindi

अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे,
मेरे अन्दर से सभी रंग तुम्हारे निकले।

सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते.!!🌹

जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जब तुम्हें देखा यकीन मुझको हो गया।

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।

Top 10 Romantic Shayari

धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
इन सजी महफिलों की बहार तो तुम,
तरसती हुयी निगाहों का इंतज़ार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।

Best Romantic Shayari in Hindi

मोहब्बत का शोर नहीं सिर्फ
एक एहसास होनी चाहिए
और हमे जिनसे प्यार है बस
उन्हें पता होनी चाहिए।

Famous Romantic Shayari in Hindi

मंजिल तो एक होगी लेकिन हर कदम पर
तेरा नाम होगा तलाश खत्म हो जाएगी मेरी
जब तेरे लबों पर मेरा नाम होगा।

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह
मत पूछना मालूम नहीं मुझे।

दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।

इश्क की उम्र नहीं होती,
ना ही दोर होता है,
💝इश्क तो इश्क है,
जब होता है बेहिसाब होता है ।💞💝

Romantic Shayari for Husband

बर्बाद कर दिया मुझे,
तेरी इन मस्त निगाहों ने,
सौ साल जी लेते,
अगर दीदार-ऐ-हुस्न तेरा ना किया होता.

मैं दिल हूं और तुम सांसे हो मेरी😘💞,
मैं जिस्म हूं और तुम जान हो मेरी,
♥️😘💞💝 मैं चाहता हूं तुम इबादत हो मेरी,
मैं नसा हूं और तुम आदत हो मेरी💝💞

ना जाने इतना प्यार कहां से आया है,
तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे,
खातिर मुझसे रूठ जाता है |

Romantic Shayari For Love

मैं लब हूं 👥, मेरी बात हो तुम,
मैं तब हूं, जब मेरे साथ 👩‍❤️‍👩 हो तुम।

अच्छा लगता है 🤗 जब कोई कहता है,
कोई बात नहीं, मै हूं ना तुम्हारे साथ।

Good Morning Romantic Shayari for Wife in Hindi

सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आँखों में बसी उनकी तस्वीर तो देखो,
हम ने आपको प्यारा सा सन्देश भेजा है सुप्रभात का,
एक बार उठ कर इसे प्यार से तो देखो.
Good Morning Dear Wife

रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई.
Good Morning.

चाँद तारे छुप गए मिट गया अंधकार,
धूप सुनहरी देखकर जाग गया संसार,
दिन आपका गुजरे अच्छा करते है दुआ हज़ार,
भेज रहे हैं खिली धूप के साथ सुबह का नमस्कार.
Good Morning.

सूरज की पहली किरण आपको हँसी दे,
उड़ते पंछी आपको मधुर वाणी दे,
ताज़ी हवा की ख़ुशबू आपको शांति दे,
इसी तरह आपका दिन मंगलमय रहे.
Good Morning

Romantic Shayari For GF

काली अँधेरी रात के बाद सुबह है आई,
उठकर देखो सुबह का नज़ारा, सूर्य की रौशनी से सारी दुनिया है जगमगाई,
क्या हुआ अगर कल गम में बीता, आज की सुबह नयी उमीदें है ले कर आई।
Good Morning

Romantic Shayari in Hindi 2023

इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,
दिल की हर धड़कन बस तेरी है,
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,
खुदा करे तुझे मिल जाए,
वह सारी खुशियां जो मेरी है।

Romantic Shayari Image

मुझे आदत नहीं,
यूँ हर किसी पर मर मिटने की,
पर तुझे देख कर दिल ने,
सोचने तक की मोहलत न दी…!

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।

सुनो मेरी जान एक काम कर दो अपना
यह प्यारा सा दिल मेरे नाम कर दो।

पहला प्यार मिले या ना मिले,
पर वह इंसान हमेशा दिल के हर कोने में हमेशा जिंदा रहता है।

Back to top button