Quotes
Trending

650+ Motivational Quotes In Hindi 2022 | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Looking for the best motivational quotes in Hindi to inspire and motivate you towards success? Check out our collection of inspiring Hindi quotes and sayings that will uplift your spirits and help you achieve your goals.

Motivational quotes in hindi शक्तिशाली उपकरण हैं जो लोगों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित और सक्रिय कर सकते हैं। ये quotes भारत और अन्य हिंदी भाषी देशों में छात्रों, पेशेवरों , एथलीटों और उद्यमियों तक, जीवन के सभी क्षेत्रों में लोगों को प्रेरित करने के लिए व्यापक रूप से उपयोग किए जाते हैं।

हिंदी मोटिवेशनल कोट्स अपनी सरलता और जटिल विचारों को कुछ ही शब्दों में व्यक्त करने की प्रभावशीलता के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर रूपकों और उपमाओं का उपयोग करते हैं जो लोगों के सांस्कृतिक और व्यक्तिगत अनुभवों से मेल खाते हैं, जिससे वे अधिक भरोसेमंद और प्रभावशाली बनते हैं। हिंदी के कुछ सबसे प्रसिद्ध प्रेरक Quotes में शामिल हैं:

Motivational Quotes In Hindi

हमेश याद रखना, बेहतरीन दिनो के लिए बुरे दिनो से लड़ना पड़ता है !

क्यूं भरोसा करते हो गैरों पर, जब चलना है अपने पैरों पर !

इसे भी पढ़े: Beautiful Collection of Quotes On Smile

मुक़ाबला ऐसा करो कि अगर हार भी जाए तो उसकी जीत से ज्यादा तुम्हारी हार के चर्चे हो !

नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो,
जिद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो !

खुद के सपनो के पीछे इतना भागो कि एक दिन तुम्हे पाना लोगो के लिए सपना बन जाए !

Motivational Quotes in Hindi For Students

सपना एक देखोगे, मुश्किलें हज़ार आएँगी
लेकिन वह मंज़र बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी !

ज़िन्दगी जबरदस्त है, इसे जबरदस्ती न जिए बल्कि जबरदस्त तरीके से जिए!!

WhatsApp पर DP डालने से कुछ नहीं होगा खुद को Update करो वह भी बेस्ट Version में!!

तड़प होनी चाहिए कामयाबी के लिए सोच तो हर कोई लेता है!!

जो मजा खुद की पहचान बनाने में है वह दूसरों की परशाई बंनने में कहाँ!

Motivational Quotes in English

हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए
क्यूंकि किस्मत बदले या न बदले
पर समय जरूर बदलता है!!

लोगो को अपने सपने मत दिखाओ
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ
क्यूंकि लोग सुनना कम देखना ज्यादा पसंद करते हैं!

अगर आज तेरे साथ कोई नहीं है
तो गम मत कर क्यूंकि दुनिया में खुद से बड़ा हमसफ़र कोई नहीं है

किसी चीज की सिर्फ चाह रखने से कुछ नहीं होता तुम्हे उसकी भूख होनी चाहिए!

किस्मत को छोडो जब मेहनत का सिक्का उछलता है तब Head भी तुम्हारा होता है और Tail भी तुम्हारा होता है!

Motivational in Hindi

खुद पर विश्वास करने के सिर्फ 0 रूपये लगते हैं और एक बार आप ऐसा करने लगे तो करोड़ों कमाओगे!

उम्मीद मत शोड़ना मेरे दोस्त आने वाला दिन बीते हुए दिन से अच्छा होगा!

अगर आशिक़ Ishq से बनते हैं तो हमेशा याद रखना Legend भी रिस्क से बनते हैं!

अपने रहस्य को किसी को मत बताओ यह आदत आपको खत्म कर देगी!

इसे भी पढ़े: Best Gym Attitude Status In Hindi

कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हों समुंदर को सुखा नहीं सकती!

Attitude Motivational Quotes in Hindi

तब तक लड़ना मत छोडो जब तक आप अपनी तय की हुई जगह पर न पहुंच जाओ…।

हारे हुए की सलाह, जीते हुए का अनुभव और खुद का दिमाग इंसान को कभी हारने नहीं देता है!

Life खेलती भी उसी के साथ है जो खिलाडी बेहतरीन होता है!

जो हो नहीं सकता वही तो करके दिखाना है..

Attitude Motivational Quotes in Hindi

Success की असली कीमत वहीं जानते हैं
जिसने मंजिल से ज्यादा
उस सफर से प्यार किया हो..!

जब आप खुद को तराशते हैं, तब दुनिया आपको तलाशती है..!

बाद में पछतावा करने से अच्छा है एक बार जी जान लगा कर कोशिश कर ली जाये..!

अभी तो बहुत नाम कमाना है, अपने हुनर से दुनिया जीत जाना है!

भूल से भी ना भुला पाये लोग ऐसे मुकाम पर हमें खुद को पहुँचाना है..!

Motivational Shayari in Hindi

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलिए सिद्धांत नहीं क्योंकि, पेड़ भी हमेशा पट्टे बदलता है जड़ नहीं…!

आप जैसे विचार करेंगे वैसे हो जायेंगे,
अगर अपने आप को निर्बल मानेंगे तो आप निर्बल बन जायेंगे
और यदी जो आप अपने आप को समर्थ मानेंगे तो आप समर्थ बन जायेंगे।

अगर आपको लगता है कि आपके दुश्मनों की संख्या ज़्यादा नहीं है तो बस
थोड़ा कामयाब होना पड़ेगा, फिर देखिये कितनी बड़ी फौज़ तैयार हो जाती है!

“Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है!”

“अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी I”

Motivational Quotes on Life

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी…

इसे भी पढ़े: Chaitra Navratri 2023 Wishes

रूकावटें तो ज़िंदा इंसान के सामने ही आती है,
मुर्दों के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है।
जब लोग आपका साथ छोड़ दे तो यह समझ लीजिए…
आप उस काम को अकेले ही करने में सक्षम हैं।

जो करना है उसकी बातों में वक्त बर्बाद ना करे, कर के परिणाम का सामना करे।

अगर हालात पर तुम्हारी पकड़ सही है तो यकीन मानो साहब
यह ज़हर उगलने वाले भी तुम्हारा कुछ नहीं कर सकते!

इंसान सफल तब होता है जब वो दुनिआ को नहीं बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है!

Inspirational Quotes

यहाँ तक रास्ता दिख रहा है वहां तक चलिए आगे का रास्ता वहाँ पहुँचाने के बाद दिखने लगेगा!

जो चाहा वह मिल जाए सफलता है, जो मिला है उसको चाहना प्रसन्ता है!

तेरे गिरने में तेरे हार नहीं है तू इंसान है अवतार नहीं है
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग क्यूंकि ज़िन्दगी संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं है!

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है!
डरने वाले क मिलता नहीं कुश ज़िन्दगी में लड़ने वालों के क़दमों में जहां होता है!

शेर लम्बी छलांग मारने के लिए एक कदम पीछे हटाता है
इसलिए जब ज़िन्दगी आपको पीछे ढकेलती है
तो घबराये नहीं
ज़िन्दगी आपको ऊँची शलांग देने के लिए त्यार कर रही है!

Motivational Quotes Pictures HD

ज़िन्दगी में रिस्क लेने से कभी डरो मत या तो जीत मिलेगी और हार भी गये तो सीख मिलेगी!

आप की ग़लतियाँ आप की सब से बड़ी टीचर हैं.
आप की हार आप का सब से बड़ा अनुभव है.
आप को मिला धोखा आप का सबसे बड़ा सबक है…

यदि आप अपने, अपने सपनो और अपने मूल्यों के प्रति सम्मानजनक नहीं है तो दूसरों से अपेक्षा न करे!

मनुष्य के लिए कठिनाइयाँ बहुत ज़रूरी हैं क्योंकि उनके बिना सफलता का आनंद नहीं लिया जा सकता।

हार तो वह सबक है जो आपको बेहतर होने का मौका देगी!

Motivational & Positive Quotes of the Day

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी!

Success की सबसे खास बात है कि वह मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है!

वक़्त तू कितना भी परेशान कर ले हमें लेकिन याद रख किसी मोड़ पर तुझे भी बदल देंगे हम!

लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं अगर यह भी आप सोचेंगे तो फिर लोग क्या सोचेंगे!

नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैंसले बदल देते हैं और कामयाब लोग अपने फैंसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं!

Motivational Quotes For Students

जीवन में इतना संगर्ष कर लेना चाहिए की आपको अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का उद्धहरण न देना पड़े!

ज़िन्दगी अपने दम पर मुकम्मल हो पाती है औरों के दम पर तो सिर्फ जनाजे उठा करते हैं!

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाए
चलो ऐसे कि निशान बन जाए
अरे ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है
अगर दम है तो जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाए!

जो मंजिलों को पाने की चाह रखते हैं वो समुन्दर पर भी पत्थर के पल बना लेते हैं!

मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है!

Motivational Quotes For Students

ज़िंदगी जिन्हे खुशी नहीं देती उन्हें तज़ुर्बे बहुत देती है!

आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ लोग वही बोलेंगे जिससे आपका मनोबल कम हो!

बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना, चलना जिसे ठोकरो ने सिखाया हो!

न लड़कियों के पीछे भागो और न दोस्तों के पीछे भागो
सिर्फ कामयाबी के पीछे भागो फिर बाद में सब लोग तुम्हारे पीछे भागेंगे!

गरीब रहोगे तो कोई ध्यान नहीं देगा, मेहनत करोगे तो सब हसेंगे, जब कामयाब होंगे तो सब जलेंगे!

उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही है!

जो लोग अपनी जुबां से अपनी मेहनत का ज़िक्र नहीं करते उनका ज़िक्र एक दिन सबकी जुबां पर होता है!

Life में वह मुकाम हासिल करो यहां लोग तुम्हे Block नहीं Search करे!

दो चीज़ों की गिनती करना छोड़ दो खुद का दुःख, दूसरों का सुख। ज़िन्दगी आसान हो जाएगी!

दर्द, गम, डर जो भी बस तेरे अन्दर हे
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर तो देख
तू भी एक सिकन्दर है!

कई जीत बाकी है कई हार बाकी है
अभी तो ज़िन्द्दगी का सार बाकी है
यहाँ से चले हैं नयी मंज़िल के लिए
यह तो एक पन्ना था अभी तो पूरी किताब बाकी है!

कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है, इरादों में दम हो तो मंज़िलें भी झुका करती है!

प्रयास छोटा ही सही लेकिन लगातार होना चाहिए! छोटी छोटी बारिश की बुँदे नदी के वहाब को भी बदल सकती है!

जीवन में कितनी भी परेशानी क्यों न आये कमज़ोर मत होना क्यूंकि सूरज की तपन से समंदर कभी सूखा नहीं करते!

जो कुछ कर नहं सकता वह आलसी नहीं है! आलसी वह भी है, जो अपने कार्य से अधिक कर सकता है परंतु करता नहीं!

जिस काम में काम करने की हद पार न हो वो काम किसी काम का नहीं!

जो है उसी से शुरु करे, जहां है वहीँ से शुरू करे! Perfect मौके के इंतजार ने करोड़ों सपनो को खत्म कर दिया है!

खुद पर तू कर यकीन, मंज़िल की और चल दे! न हो हताश परेशान अपने इरादों को बल दे!

जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को ही अलग तरीके से करते हैं।

मैदान में हारा हुआ इंसान तो फिर भी जीत सकता है! लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता!

सफलता का एक मूलभूत नियम है कि आप अपनी गलतियों के साथ-साथ दूसरों की गलतियों से भी सीखते चले और आगे बढ़े ।

नसीब के आगे झुकेगा नहीं थक कर बैठा हूँ मगर रुकेगा नहीं!

समय न लगाओ तय करने में आपको क्या करना है! वरना समय तय कर लेगा कि आपका क्या करना है!

तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा, किनारे पर बैठ कर कोई तैराक नहीं बनता॥

अगर टूटे कभी होंसला तो याद रखना !
बिना मेहनत किए हासिल ताज नहीं होते !
ढूंढ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी,
क्योकि जुगनू रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।

उड़ान तो भरनी है,चाहे कई बार गिरना पड़े!
सपनो को पूरा करना है, चाहे खुदे से भी लड़ना पड़े!

एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता! इसमें पसीना , दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है!

बोलते है ज़िंदगी एक बार मिलती है, ये बिलकुल गलत है,
एक बार तो सिर्फ मौत मिलती है, ज़िंदगी तो हर रोज मिलती है॥

आप सिंह🐯 बनो सिंहासन की चिंता मत करो,
क्योकि जहां सिंह बैठ जाता है वही सिंहासन हो जाता है।

मजबूत बनो बेटा माँ बाप रहम खा लेते हैं यह दुनिया रहम नहीं खाती!

हुनर तो सब में है फर्क सिर्फ इतना है किसी का छिप जाता है और किसी का छप जाता है!

ज़िन्दगी Science की तरह होती है, जितना Experiment करेंगे उतना Better रिजल्ट आएगा!

दुनियाँ गवाह है सफलता का स्वाद वही चखता है। जो मुश्किलों के तूफानों से लड़ने की हिम्मत रखता है।

चाहे मंजिल कितनी भी उचाई पर क्यो ना हो! याद रखना उस तक पहुँचने के रास्ते आपके कदमों के नीचे से ही जाते है॥

कामयाबी के सफ़र में धूप बड़ी काम आई, छांव मिली होती तो सो ही गए होते!

आज रास्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मिल जायेगी
होंसलो से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी!

जिस दिन कामयावी मिलेगी उस दिन मेरे ही चर्चे होंगे,
उनकी एक महीने की इनकम मेरे एक दिन के खर्चे होंगे!

कभी यह मत सोचिये की आप अकेले हो,
बल्कि यह सोचिये की आप अकेले ही काफी हो!

लोहे का काम करके कोई टाटा
और जूते का काम करके कोई बाटा बन सकता हैं
तो आप किस चीज का इंतज़ार कर रहे हैं!

जो धैर्यवान नहीं है उसका न ही वर्तमान है और न ही भविष्य!

जरा सोचिये जितना आपको मिला है उतना कितनो को मिला है!

सफलता पाने के लिए
सिर्फ जेब में गाँधी हो या न हो
लेकिन दिल में आंधी जरूर होनी चाहिए!

फ्रेंड्स आपको हमारी Motivational Quotes in Hindi, मोटिवेशनल कोट्स हिंदी की ये कलेक्शन किसी लगी किसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये। और अपने दोस्तों, फॅमिली Twitter, Facebook और Instagram में इसे जरूर शेयर करे .

इन्हे भी पढ़े:

Jokes For Kids

GT vs CSK Dream11 Prediction प्लेइंग 11

Dosti Shayari in Hindi

Related Articles

Back to top button