Status

250+ One Line Status WhatsApp in Hindi | वन लाइन स्टेटस व्हाट्सएप

हर फैसले होते नहीं, सिक्के उछाल कर..
यह दिल के मामले है.. जरा संभल कर!!

लड़~झगड़ कर ही सही,
तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है💕

One Line WhatsApp Status
कुछ चीजें रोने से नहीं बल्कि
सब्र करने से मिलती हैं.

समय अच्छा जरूर आता है
मगर समय आने पर।

मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने
की वजह होटों की मुस्कान हो आप।

One Line Status in Hindi
सस्ती च्यूइंगम और घटिया लोग शुरू शुरू मे बहुत अच्छे लगते है.

नज़र भी क्या चीज़ होती है, ढूँढती उन्हीं को है जो नज़र-अंदाज करते हैं.

यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती, लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।

बुरी आदतें को अगर वक़्त पर ना बदला जाए, तो वो आदतें एक दिन आपका वक़्त बदल देती हैं.

लफ्ज़ बीमार से पड़ गए हैं आज कल, एक खुराक चाहिए तेरे दीदार की.

Funny One Line Status in Hindi
प्यार भी कोई करने की चीज है? करना है तो मेरी तारीफ करो।

प्यार तो अमर है और अमर ही रहेगा, मरेगा तो करने वाला।

मुझे एक बात समझ नहीं आती, मेरे जन्मदिन पर मैं पार्टी दूसरों को क्यों दूँ।

लोग प्यार में धोखा नहीं देते बस प्यार कहीं और करके बताना भूल जाते हैं

Ignore करना है तो ढंग से करो, यूं बीच में याद करके Flow मत बिगाड़ो.

One Line Happy Life Status in Hindi

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहाँ कर दो, फिर कोई हम-सा बेजुबां मिले ना मिले.

जो आपसे दिल से बात करते हो उसको कभी दिमाग से जवाब नहीं देना.

अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जियोगे तो लोग अपने तरीके तुम पर थोप देंगे।

ज़िंदगी कोई समस्या नहीं है जिसे तुम्हें सुलझना है, ज़िंदगी एक एहसास है जिसे तुम्हें महसूस करना है।

हम अपनी ज़िंदगी के हीरो भी हैं और विलन भी।

Cool WhatsApp Status Quotes

मैं नहीं बदला, और मैं अभी बड़ा हुआ हूं। आप इसे एक बार जरूर ट्राई करें।

मुझे नई चीजें खरीदना पसंद है, लेकिन मुझे पैसे खर्च करने से नफरत है।

मैं बहस नहीं कर रहा हूं, मैं केवल यह समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि मैं सही क्यों हूं।

मुझे गणित से नफरत है, लेकिन मुझे पैसे गिनना बहुत पसंद है।

जब मैं मर जाऊंगा, तो मैं चाहता हूं कि मेरी कब्र मुफ्त वाईफाई की पेशकश करे ताकि लोग अधिक बार आएं।

Latest WhatsApp Status in Hindi
हम दुनिया से अलग नहीं हमारी दुनिया ही अलग है.

जरा मुस्कुरा के देखो, दुनिया हँसती नजर आएगी.

आज तक एसी कोई रानी नही बनी जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके.

नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है ..यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी…😘😘

व्हाट्सएप स्टेटस हिंदी में
हर बदले हुए लोगों ने वक्त को बहुत करीब से बदलते देखा है।
अपनों को अमीर और अपने आप को गरीब होते देखा है।
तू किसी की दशा पर मत हस,
दुनियां ने बहुत अमीरों का दुर्दशा होते देखा है।

जैसा करोगे वैसा मिलेगा।
ये मैं नहीं, कर्मा कहती है।

जो हमारी बातें आंखों से समझ ले,
किसी ऐसे शख्स से मिलवाइए,
जहां सब बराबर हो ऐसी दुनिया बनाइए, क्यों होती है इतनी ऊंच-नीच इस दुनिया में,
कभी तो लोगों की दिल की बात लोगों के दिल तक पहुँचाइये।

रिश्ते ढूंढने पड़ते हैं यहां इश्तेहारों में,
इंसान भी बिकते हैं यहां बाज़ारों में.

इंसान खुद जिम्मेदार है अपनी अच्छाई और बुराई का।

Motivational Whatsapp Status in Hindi
क्या ऐसा नहीं हो सकता कि मैं प्यार मांगू..??
और तुम गले लग कर कहो ‘और कुछ पागल..!!

कुछ चीज़ों को पसंद करने की कोई वजह नहीं होती है,
वो बेवजह ही खूबसूरत होती है।

मुश्किलों को आसान कर रहा हूँ,
अपने आप को शांत कर रहा हूँ

हमने दिल का ज़ख्म कभी चेहरे पर नहीं आने दिया,
अगर आपने दिया होता, तो आईने भी रोने लगते।

अकड़ दिखाने के लिए आए हो तो सम्हल जाना,
क्यों कि मेरा अकड़ आपने देख लिया तो सम्हलना मुश्किल हो जाएगा।

Download WhatsApp Status in Hindi
प्यार तो बेरोजगारी में होता है,
कामयाबी देख कर तो रिश्ते होते हैं।

भीड़ के सामने, भीड़ के घेरे में..!
सपने बेचेने पदते हैं साहब, रोटी कमाने के चक्कर में..!

वादा हम उन्हें तोड़ देते हैं,
यादें वो हमें तोड़ देती हैं।

जो अपने चलने पे भरोसा करते है ,
वो किसी के कुछ भी कहने पर भरोसा नहीं करते।

धूल आपकी खुद की आँख में है ,
और गन्दा ज़माना लग रहा है।

Back to top button