Jokes
Trending

Jokes in Hindi | हिंदी में चुटकुले

Looking for funny jokes in Hindi? Look no further! Get your daily dose of laughter with our collection of 1000+ hilarious Hindi jokes. हिंदी में चुटकुले to tickle your funny bone.

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हंसना भूल गए हैं। जिंतना जरुरी खाना, पीना और पैसा जरुरी है उतना ही हस्मा भी जरुरी है. जो व्यक्ति आज हस्ता है और किसी भी परेशानी का स्ट्रेश नहीं लेता वो वो हमेसा ही लम्बी उम्र भोगता है. ऐसे लोग जो अपनी डे टू डे की प्रोब्लेम्स से परेशान है, ऐसे ही लोगों को हंसाने के लिए आज हम कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं।

अभी इन funny जोक्स इन हिंदी को पढ़े. और अगर आपको ये पसंद आते है तो अपने पसंदीदा चुटकुले अपने दोस्तों के साथ साझा करें। अपने फेसबुक पर पोस्ट करें और लोगों को हंसाएं। और इन चुटकुलों को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करना न भूलें। क्युकी किसी भी व्यक्ति को ख़ुशी देना सबसे बड़ा पुण्य का काम है. इसलिए इस मुहीम में आप हमारा साथ दे सकते है.

निचे हिंदी जोक्स की कलेक्शन दी गए है आप इसे पढ़े:

Jokes in Hindi

पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो…
.
.
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
.
पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।

इसे भी पढ़े: Jokes For Kids

एक सज्जन बताया कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं…!
.
.
पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है…!!!

Funny Jokes in Hindi

माँ – बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा – पढ़ रहा हु माँ..
माँ – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS.
दे थप्पड़, दे थप्पड़!

पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है.
पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी.
पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए!

लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए,
लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?
लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया.
लड़की वाले- फिर क्या हुआ?
लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हेंग हो गया,
और सारी कमाई चली गयी.

Chutkule in Hindi

फादर: अगर इस बार तुम इम्तिहान मे फैल हुए तो,
मुझे पापा मत कहना.
इम्तिहान के बाद,
फादर: How is Your Result?
सन: दिमाग का दही मत कर
बाबूलाल तु बाप कहलाने का हक खो चूका है.

रोहन और मोहन बात कर रहे थे
रोहन– मेरा बॉस सबको परेशान करता था
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से एक चॉकलेट रख दी
और एक पर्ची भी डाल दी
पर्ची में लिखा था– जानू दोनों तुम ही खाना
उस पागल को मत देना
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि
एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था

एक सरकारी दफ्तर के
बोर्ड पार लिखा था,
कृपया शोर ना करे.
किसी ने उसके नीचे
लिख दिया,
“वरना हम जाग जायेंगे”

वाईफ: प्लीज बाइक तेज ना चलाओ,
मुझे डर लग रहा है.
सरदार: अगर तुझे भी डर लग रहा है,
तो मेरी तरह आँखें बंद कर ले.

Funny Jokes for Drinkers

एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला: अरे मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं
शराबी: बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।

उपदेशक: अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिये जाये तो गधा क्या पियेगा
शराबी: जाहिर है पानी पियेगा
उपदेशक: क्यों?
शराबी: क्योंकि वो गधा है।

इसे भी पढ़े: Dosti Shayari in Hindi

शराबी: गरम क्या है?
वेटर: चाउमीन.
शराबी: और गरम?
वेटर: सूप.
शराबी: और गरम?
वेटर: उबलता पानी.
शराबी: और गरम
वेटर: आग का गोला है साले.
शराबी: लेकर आओ, बीड़ी जलानी है.

एक शराबी लेट कर गाने गा रहा था .. 2-3 गाने गा कर वो उलटा लेटकर गाने लगा..
दूसरा शराबी: यार उलटा लेट कर गाने क्यूं गाने लगा।
शराबी: Pehle साइड A थी अब B बी साइड है।

Whatsapp Funny Jokes in Hindi

पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को
जगा कर बोला– घुट-घुट कर मरना सही है
या फिर
एकदम से मर जाना?
पत्नी– एकदम से मर जाना अच्छा होता है
पति– तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रख दे
और किस्सा खत्म कर मेरा

बहुत सारी खोजों के बाद अब पता चला है कि
पति पत्नी की लड़ाई की मुख्य वजह है पंडित
क्योंकि इसी ने फेरों के समय
आग में घी डाला था.

भिखारी भीख मांगने एक घर के
दरवाजे पर पहुंचा दस्तक दी तो
अंदर से एक पैंतालीस साल की महिला आई
भिखारी: माताजी भूखे को रोटी दो
महिला : शरम नहीं आती हट्टे-कट्टे होकर
भीख मांगते हो दो हाथ हैं दो आंख हैं पैर हैं
फिर भी भीख मांगते हो?
भिखारी : माताजी आप भी खूबसूरत गोरी-चिट्टी हैं
गजब का फिगर है और अभी आपकी
उम्र ही क्या है? आप मुंबई जाकर हीरोइन
क्यों नहीं बन जातीं? घर पर बेकार बैठी हो
महिला : जरा रुको मैं अभी
तुम्हारे लिए खाना लाती हूं

Jokes in Hindi

चिंटू लड़की से:-आपने पहचाना मुझे??
लड़की:-नहीं,आप कौन हो??
चिंटू:-मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था

दर्जी बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो वोला
तू हाथ काट कर रख गला मैं आकर कांटूगा
इतना सुनकर सारी बस खाली हो गई

New Hindi Jokes

एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था..
लड़की (गुस्से में): क्या देख रहे हो?
लड़का (हड़बड़ी में): देख रहा हूँ कि अगर तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुन्दर होता..!
😂😜😅😂😂😜

दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे….
पहला : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
दूसरा: अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि
हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं …..
😄😄😄😀😀😀😀

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा 😤😤😆😆
भाग पागल कहीं का 😂😂😂😂😂😜😅😂😂😜

हंस-हंस कर लोट-पोट करने वाले जोक्स

काफी दिनों बाद सांता पार्क में घूमने गया,
घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया – जानती हो लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं,
पत्नी – ये तुमने कैसे जाना।
संता – जब मैं पार्क में गया था लो वहां पर औरतें मुझे देख कर बोली, “हे भगवान!, तू फिर आ गया।”
😂😜😅😂😂😜

इसे भी पढ़े: True Love Radha Krishna Quotes in Hindi

बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता
पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है
बबलू -क्यों ?
पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में
😂😂😂

Funny Jokes and Chutkule

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!

Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं
परिवार की ही चिंता रहती है
Online होते ही
धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व
और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए
होने लगती है
आम भारतीय नागरिक..

ये वो दौर है जनाब
जहां इंसान गिर जाये तो
हँसी निकल जाती है
और मोबाईल गिर जाये तो
जान निकल जाती है….

Santa Bnta Jokes in Hindi

संता – डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हो?🙏
डॉक्टर – हां आप की आखें बहुत कमज़ोर है?🧐🧐
संता – इतनी जल्दी आप को कैसे पता चल गया?
डॉक्टर – तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं।
😂😂😂

यात्री ट्रेन से उतरा,
उसने पास में खड़े संता से पूछा –
अरे भाई ये कौन सा स्टेशन है? 🤔🤔
संता हंसा, और हंसा, जोर जोर से हंसा, हंस हंस के लोट पोट हो गया…😆😆
और बड़ी मुश्किल से अपने आप को सम्भालते हुऐ बोला – “पगले ये रेलवे स्टेशन है”।😝😝

संता और बंता में एक बार बहस हुई।
संता – मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे कि
लाठी बिस्तर पे रख के खुद कोने में सो जाते थे।
बंता – अबे ये तो कुछ भी नही.
संता – कैसे?
बंता – मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे की
पान चबा कर बिस्तर पे थूक देते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे।
🤣🤣🤣😂😂

Funny Chutkule Status For WhatsApp

इतिहास गवाह है
कभी किसी के सपने में खुद की बीवी नहीं आई.

अपनी पत्नी की पसंद पर कभी मत हसो
आप उनमें से एक हो…

प्यार एक लम्बा सपना है
और शादी अलार्म क्लॉक…

Viral Chutkule – Latest Chutkule

कल सैलून वाले क़ी दुकान पर एक स्लोगन पढा़ ..
हम दिल का बोझ तो नहीं पर सिर का बोझ जरूर हल्का कर सकते हैं.

मोटिवेशन वाली वीडियो देख कर
आदमी 10-15 मिनट ही मोटीवेट रहता है…

गोलगप्पे के ठेले पर एक स्लोगन लिखा था.
गोलगप्पे खाने के लिए दिल बड़ा हो ना हो, मुँह बड़ा रखें, पूरा खोलें…

Tell Me Joke in Hindi

एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था..
लड़की (गुस्से में): क्या देख रहे हो?
लड़का (हड़बड़ी में): देख रहा हूँ कि अगर तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुन्दर होता..!
😂😜😅😂😂😜

पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति:- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है।

भिखारी (शर्मा जी से) – साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूँ।
मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए।
शर्मा जी (भिखारी से) – कहाँ है तेरा परिवार..
भिखारी – जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।
😂😜😅😂😂😜

100 funny jokes in hindi

Sanskrit Teacher –
What is the meaning of *‘तमसो मा ज्योर्तिगमय’*🤔
Student Said –
*“तू सो जा 👩 माँ, मैं ज्योति 👧 के घर जा रहा हुँ ।”*😜😂😂

Train में सांता का 100 रूपये गुम हो गये ।🙄
तभी 1 मुसलमान बोला – “या अल्लाह बिसमिल्लाह”
सांता – तुझे बीस मिला तो साला बाकी का 80 किसको मिला ☹️🤔?😜😂😂

सान्ता 7th floor से गिर गया…
गिरते वक्त उसने अपनी पत्नी को रोटी बनाते हुए देखा और जोर से बोला – “मेरे लिये मत बनाना”😜😂

Non veg Jokes in Hindi

लड़की : मैं अपनी life में कोई लम्बा हाथ मारना चाहती हूँ
लड़का : पगली तू सिर्फ हाथ मार
लम्बा तो आटोमेटिक हो जायेगा.. 😝

बॉयफ्रेंड : काम कैसा चल रहा है मेडम जी?
गर्लफ्रेंड : कुछ काम नहीं है घर बैठे-बैठे कुर्सी तोड़ रही हूँ
बॉयफ्रेंड : आ जाओ यार साथ मिल कर पलंग तोड़ते हैं. 😜

टीचर : वो कौनसी रात हैं जिसमे आसमान गिरने का खतरा नही होता
लड़की : शनिवार की रात
टीचर : कैसे बिलो,
लड़की : उस रात बहुत सारी टाँगे ऊपर होती है. 😂✌️

शिक्षक : प्यार और दारू में क्या संबंध है?
स्टूडेंट : दारू ज्यादा पि जाये तो लड़का उलटी कर देता है और जब प्यार ज्यादा हो जाये तो लड़की उलटी करती है.
शिक्षक : साबास बेटे ! मौज करदी. 😂

दोस्तों आपको हमारी Jokes in Hindi Collection किसी लगी हमे कमेंट में जरूर बताये। आपका एक कमेंट हमे motivate करेगा, बेहतरीन जोक्स का संग्रह करने के लिए.

धन्यबाद!

इन्हे भी पढ़े:

Best Gym Attitude Status In Hindi

Instagram Bio For Girls

Motivational Quotes In Hindi 2023

Back to top button