IND W vs NZ W, 3rd ODI: Indian Women की एक और हार
न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को तीसरे वनडे मुकाबले में 3 विकेट हराकर वनडे सीरीज में कब्जा जमा लिया है. भारतीय टीम अभी तक इस दौरे में अपना खाता नहीं खोल पाई है.
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हराकर सीरीज जीत ली है. इसके पहले न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को एक टी-20 और पहले 2 वनडे मुकाबलों में भी हराया था. जीलैंड ने अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मिताली राज की कप्तानी वाली टीम इंडिया को मात दी. सीरीज के बाकी दो मुकाबले 22 और 24 फरवरी को खेले जाएंगे.