UncategorizedWishes
Trending

Happy Gandhi Jayanti Wishes Images, Quotes, Messages, Photos, and Status

दोस्तों जैसा के आपको पता है प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को “गाँधी जयंती” मनाई जाती है. इस पूरी दुनिया को गाँधी के विचारों की जरूरत हमेशा रहती है और रहेगी क्योंकि अहिंसा में बड़ी ताकत है. अहिंसा समस्या का हल बताता है जबकि हिंसा समस्या को और ज्यादा बढ़ाता है. गाँधी जयंती धूम-धाम से मनाये और महात्मा गाँधी जी के विचारों का अनुसरण करें। इस ब्लॉग पोस्ट में हम गाँधी जी के विचारो के कुछ कोट्स, शायरी, स्टेटस एंड इमेजेज ले कर आये है आप इन्हे अपने दोस्तों, रिस्तेदारो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि हम हर लड़ाई और बुरे काम को अच्छे के साथ जीत सके.

Happy Gandhi Jayanti Whishes 2023 in Hindi

श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास
और आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास
हम जिसकी पूजा करते है
उसी के समान हो जाते है
खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं

Happy Gandhi Jayanti 2023

आप मानवता में विश्वास मत खोइए.
मानवता सागर की तरह है.
अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं,
तो सागर गन्दा नहीं हो जाता.

Happy Gandhi Jayanti

जो सत्य-अहिंसा के दम पर
अपने जीवन का हर विजय पाता है,
जो हर मुश्किल घड़ी में धैर्य को अपनाता है,
वही महात्मा गाँधी कहलाता है.

Happy Gandhi Jayanti 2022

सत्य का तेल अंहिसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे.

Best Wishes Gandhi Jayanti 2023

सच्चाई का शस्त्र लेकर,
और अहिंसा का अश्त्र लेकर,
तूने देश अपना बचाया ,
गोरों को था दूर भगाया,
दुश्मन से प्यार किया,
मानव पर उपकार किया,
गाँधी करते तुझे नमन,
तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन।

Happy Gandhi Jayanti

2 October Gandhi Jayanti Shayari

भारत के गौरव, भारत की शान
गांधी जी थे व्यक्ति महान
दुश्मन भी जिसका करते थे मान
भारत का जन जन जिसका करता है सम्मान
ऐसे महात्मा गांधी के चरणों में मेरा शत शत प्रणाम.

Happy Gandhi Jayanti 2022

देखो कहीं बरबाद ना होए ये बगीचा
इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के

Happy Gandhi Jayanti 2022

Mahatma Gandhi Jayanti Quotes in Hindi

भूल करने से पाप तो है ही परन्तु उसे छिपाने से उससे भी बड़ा पाप है।

मनुष्य सर्वोत्तम भाषण है अगर बोलना है तो कम से कम बोलो एक शब्द से काम चले तो दो नहीं।

आम्ही आमचा स्वाभीमान कुणला दिलाच नाही, तर कुणी तो हिरावून घेऊही शकणार नाही.
– महात्मा गांधी

एखादा देश आणि त्याची नैतिक मुल्ये किती महान आहेत, हे तिथल्या प्राण्यांना कशी वागणूक देतात त्यावरूनही कळून येते.
– महात्मा गांधी

वयक्ति की पहचान उसकी कपड़ो से नहीं बल्कि उसके चरित्र और गुणों से आकि जाती है।

Mahatma Gandhi Motivational Quotes in Hindi

अपने ज्ञान जरुरत से अधिक यकीं करना मूर्खता है यह याद दिलाना ठीक होगा की सबसे मजबूत कमजोर हो सकता है सबसे बुद्धिमान गलती कर सकता है।

सत्य और अहिंसा के ताकत को जिसने समझाया,
इसका प्रयोग कर पूरी दुनिया को दिखाया.
हैप्पी गाँधी जयंती

पाप से घृणा करो पुण्य से सदा प्रेमकरो।

अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है मुर्ख काम करने के वाद।

ह्रदय की कोई भाषा ही नहीं है ह्रदय ह्रदय से बातचीत करता है।

Mahatma Gandhi Quotes in Hindi with Images

प्रार्थना और भजन जीभ से नहीं ह्रदय से होता है इसी से गूंगे तोतले और मूढ़ भी प्रार्थना कर सकते हैं।

तुम्ही वाघासारखे बना म्हणजे तुमच्या वाट्याला कोणीही जाणार नाही.
– महात्मा गांधी

खराब अक्षर ही अर्धवट शिक्षणाची निशाणी आहे.
– महात्मा गांधी

तुम्ही मला कैद करू शकता, माझा छळ करू शकता, माझे शरीर नष्ट करू शकता. पण माझ्या मनाला कैद करू शकणार नाहीत.
– महात्मा गांधी

राष्ट्रातील प्रत्येक घर ही शाळा आहे आणि घरातील माता-पिता हे शिक्षक आहे.
– महात्मा गांधी

Related Articles

Back to top button