250+ Good Night Quotes In Hindi | शुभ रात्रि कोट्स {2023}

अगर आप हिंदी में कुछ खूबसूरत Good Night Quotes In Hindi ढूंढ रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। यहां हम आपको आपके फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस के लिए कुछ बेहतरीन गुडनाइट कोट्स हिंदी में पेश करते हैं। साथ ही आप इन Shubh Ratri Quotes को शेयर करके अपने परिवार और दोस्तों को शुभ रात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं। इस लेख में, हम अब तक कहे गए कुछ बेहतरीन गुड नाइट कोट्स को साझा करेंगे। इस ब्लॉग लेख का उद्देश्य आपको अपने प्रियजनों और दोस्तों को शुभरात्रि कहने के लिए कुछ बेहतरीन Quotes देना है। Good night. Sleep tight. May the stars shine bright in your dreams…
Good Night Quotes in Hindi
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।
शुभ रात्रि!

दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी से हो जाओ।
Good Night!
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।
शुभ रात्रि!

आपकी जिंदगी की हर रात
सुनहरे ख्वाबों से भर जाए
आज की रात से ही यह ख्वाब
आपकी पलकों पर सज जाए..!
शुभ रात्रि…
पूरे दिन की थकान के बाद
अब ये खुबसुरत रात आई है,
सो जाए मीठें सपनों के साथ
क्योंकी निंदीया रानी आई है।
Good Night !

Zindagi Good Night Shayari
किसी से ईर्ष्या करके हम कुछ नहीं पा सकते,
पर अपनी सुख, चैन ,नींद अवश्य खो सकते है।
गुड नाईट !
सपनों से प्यार करने वालों को
अक्सर रात को नींद नहीं आतीI..
Good Night..

दिल में कोई बात न रखे
तो ही अच्छा है,
सोने से पहले कोई बुरा ख्यालात न रखे
तो ही अच्छा है।
Good Night !!
तुम मेरी जिंदगी में ऐसे आए
कि हम जिंदगी ही भूल गए
तुम्हारा तो पता नहीं दोस्त
पर हम तो तुम्हें भूलना ही भूल गए..!
गुड नाइट!

ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है
कहने को बहुत दूर है मुझसे
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है।
शुभ रात्रि !
Best Good Night Thoughts in Hindi
भेजा है चाँद को आपको सुलाने के लिए ,
घुल जाओ मीठे सपनो में आप,
सुबह हम सूरज को भेजेंगे जगाने के लिए।
Good Night!

हम फुलो जैसे नही लेकिन महकना जरूर जानते है
गम रखना नही भूलना जानते है
हम किसी से मिल तो नही पाते
लेकिन मिले बिना रिश्ते निभाना जरूर जानते है ।
शुभ रात्रि.!
दुखो को कह दो अलविदा
खुशियों पर हो जाओ फ़िदा
चंदा की चांदनी और तारों की बारात है
सुनहले सपने लेकर आयी सुहानी रात है। ”
शुभ रात्रि!

अगर आँसू मिले हैं तो ख़ुशी भी मिलेगी
यकीन करो खुद पर तो क़दमों में दुनिया झुकेगी।
शुभ रात्री!
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे।
“Good Night”

Good Night Message In Hindi
जाती नही आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये,
की हमें और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी।
“शुभ रात्रि!
कुछ लोगों का साथ पल भर का होता है,
कुछ लोगों का एहसास जिंदगी भर का होता है,
कभी मायूस ना होना मेरे दोस्त,
नजर उठा कर देख कोई है,
जो तुझे याद कर के ही सोता है ।
“Good Night”

यह चांदनी रात आपको
खूबसूरत सपनों की ओर ले जाए
ताकि आप अच्छी, मीठी नींद का आनंद लें..!
गुड नाइट!
चांदनी रात हो तारों की बारात हो
रात के सपने में तुमसे मुलाकात हो..!
गुड नाइट!

Good Night Suvichar | शुभ रात्रि सुविचार
रात आती है तारें लेकर,
नींद आती है ख़्वाब लेकर,
दुआ है ये मेरी कि नई सुबह आए कल,
तुम्हारे लिए ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर।
शुभ रात्रि!
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देख क्या नज़ारा है,
मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू,
जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है।
Good Night!

“रात नहीं सपने बदलते हैं,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है,
जज़्बा रखो हमेशा जीतने का,
क्यूंकि नसीब बदले न बदले,
लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है I
Good Night”
“जहाँ जलता है वहाँ रौशन करता है,
दिये का अपना मकान थोड़ी होता है I
Good Night”

Hindi Good Night Status
सपनों की कीमत वही समझता है,
जो उसे पूरा करना चाहता है..!!
Good Night!!
सपने पूरे करने के लिए,
नींद की बलि देनी पड़ती है..!!
Good Night!!

जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं,
वही दिन के उजाले में चमकते हैं..!!
Good Night!!
इम्तिहान समझकर सारे गम सहा करो,
शख्सियत महक उठे कि बस खुश रहा करो..!!
गुड नाईट!!

दिल में कोई बात न रखे तो ही अच्छा है,
सोने से पहले कोई बुरा ख्यालात न रखे तो ही अच्छा है..!!
शुभ रात्रि…
शुभ रात्रि कोट्स सुविचार
खुसनसीब होते हैं वो लोग,
जिनके पास माता-पिता जैसे दो भगवानो का साथ होता है..!!
गुड नाईट…

जिंदगी का असली मजा शरीर और पैसे के आर्थिक स्थिति से नही,
बल्कि मन की अर्थिक स्थिति से मिलता है..!!
शुभ रात्रि!!
लोगो की बातों को दिल से ना लगाए,
बल्कि एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाले..!!
गुड नाईट…

Love Good Night Quotes in Hindi
खुशियां बाटना भी किसी पुण्य से कम नहीं,
इसलिए जब भी मौका मिले खुशियां बाटते चले जाइये..!
शुभ रात्रि…
वो न रहें पास तो रातों को नींद नहीं आती है,
वो आ जाये पास तो रातों की नींद उड़ जाती है..!!
शुभ रात्रि…

बदलाव ही एक मात्र ऐसी मार्ग है,
जो जीत की ओर जाता है..!!
शुभ रात्रि…
ज़िंदगी वो नहीं जो आपको मिलती है,
ज़िंदगी वो है जो आप बनाते हैं..!!
शुभ रात्रि…

रात से गले मिलकर सो जाया करते हैं,
बस उनके ख्वाबों में जी लिया करते हैं..!!
शुभ रात्रि…
Sad Good Night Quotes in Hindi
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है!
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद रोने लगा है!
शुभ रात्रि…

कभी कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोच
और कभी छोटी सी बात से इन्सान बिखर जाता है!
शुभ रात्रि…
कोई और गुनाह करवा दे मुझ से मेरे खुदा,
मोहब्बत करना अब मेरे बस की बात नहीं।
शुभ रात्रि…

काश उसे चाहने का ❤ अरमान ना होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान न होता।
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता.
शुभ रात्रि…
Good Night Quotes For Friend
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
GOOD NIGHT!!

चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।
शुभरात्रि।
दोस्त है मेरा हज़ारों जैसा
दिल है उसका दिलदारों जैसा
हजार दोस्त नहीं रखते हम
क्यूंकि मेरा दोस्त है हज़ारों जैसा
Good Night!!

हो गई Night,
बंद करो Light,
सपनो की पकड़ो Flight,
Have a sweet dream and Gud Night!!
जब रात में किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
और हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
“GOOD NIGHT”

हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो,
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।
शुभ रात्रि!!!
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
“Good Night”

Good Night Quotes For Girlfriend And Boyfriend
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए।
Good Night!!
जी चाहता हें तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीन चाँद तारे हो, लम्बी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखें हम दोनों,
तुम मेरी जिंदगी हो, तुम मेरी कायनात हो!
Good Night!!

सांवली सी रात हो, ख़ामोशी का साथ हो,
बिन कहे बिन सुने, बात हो तेरी मेरी
नींद जब हो लापता, उदारियाँ ज़रा हटा
ख्वाबों की रजाई में, रात हो तेरी मेरी
Good Night!!
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
Good Night!!

रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो,
जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो,
याद करना हमें उस पल में..
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो!
Good Night!!
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!
Good Night!!

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं|
Good Night!!
तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है|
Good Night!!

चाँद की चांदनी आपके आँगन सजाये
आपको नींद में प्यारे प्यारे ख्वाब आये
और आप रात भर में धीरे धीरे से मुस्कुराये
शुभ रात्रि!!
कितने अनमोल होते है ये अपनों के रिश्ते
की याद न भी करे तो भी इंतज़ार रहता है
शुभ रात्रि!!

चांदनी रात में उसका दीदार हो जाए
बैठी हुई हवाओं से उसकी खुशबू आ जाए..!
शुभ रात्रि!!
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।
“शुभ रात्रि”
हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।
शुभ रात्रि…
आपकी जिंदगी की हर रात
सुनहरे ख्वाबों से भर जाए
आज की रात से ही यह ख्वाब
आपकी पलकों पर सज जाए..!
शुभ रात्रि…
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे।
“Good Night”
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं..!!
शुभ रात्रि…
आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं,
यह दिल से कहते हैं हम,
इसीलिए आपको रोज़ याद करतें हैं हम,
बाकी कुछ कहें या ना कहें,
रोज़ रात को आप को “Good Night” कहते हैं हम..!!
तुम मेरी जिंदगी में ऐसे आए
कि हम जिंदगी ही भूल गए
तुम्हारा तो पता नहीं दोस्त
पर हम तो तुम्हें भूलना ही भूल गए..!
गुड नाइट!!
चांदनी रात हो तारों की बारात हो
रात के सपने में तुमसे मुलाकात हो..!
गुड नाइट!!
जिसके पास सुंदर विचार होते हैं
वह कभी भी अकेला नहीं रहता..!
शुभ रात्रि..
इस प्यारी सी रात मे
प्यारी सी नींद से पहले
प्यारे से सपनों की आशा मे प्यारे
से अपनों को मेरी तरफ से शुभ रात्रि!!
फूलों की तरह महकते रहो
सितारों की तरह चमकते रहो
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी खुद भी
हँसो और औरों को भी हँसाते रहोI
शुभ रात्रि!
मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिआ मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे खयालो में,
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो
Good Night…
रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो,
जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो,
याद करना हमें उस पल में..
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो!
“GOOD NIGHT”
मुस्कान तेरे होटों से कभी जाए ना,
आँसूं तेरे पलकों पे कभी आये ना,
पूरा हो तेरा हर ख्वाब ,
और जो पूरा ना हो वोह ख्वाब कभी आये ना!
GOOD NIGHT
रात क्या हुयी रौशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया,
तो क्या आप हमे याद करना भूल गये.
“GOOD NIGHT”
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी।
“GOOD NIGHT”
थकानपुर से फ्रेशनगर जाने वाली निन्दिया-एक्सप्रेस बेडफॉर्म पे खड़ी है,
आप से गुज़ारिश है के अपने क़ीमती सपने साथ ले कर जल्दी से सवार हो जाये।
“Good Night”
Good Night Quotes
चंदा मामा ने जला दी है लाइट,
बोले तो हो गयी है नाईट,
बंद करो अपने कमरे की ट्यूब लाइट,
और सो जाओ करके कीप क्वाइट!!
“Good Night”
लोग ना जाने क्यों मेरी इतनी रेस्पेक्ट करते है,
मैं जब भी उन्हें मैसेज करता हूँ, वो नीचे मुँह करके पढ़ते है,
हां ऐसे ही बिलकुल तुम्हारी तरह,
उफ़ ये मेरे क्रेजी फैंस!!
शुभ रात्रि!
हाल कैसा है जनाब का?
क्या ख्याल है आप का..!!
हम तो सो गए हो.. हो.. हो..
तुम भी सो जाओ ही..ही.. ही..
“Good Night”
रात में सबसे जयादा मज़ा कब आता है ?
जब किसी सोते हुए को उठा कर पूछा जाये,
सो गए थे क्या ? गुड नाईट कहना था…
“Good Night”
एक तो अंधेरी सड़क ऊपर से सुनसान कब्रिस्तान,
सूनी पड़ी हवेली और काला आसमान,
एक दम बिजली कडकी और आ गया तुफान,
रात बहुत हो गयी अब तो सो जा शैतान।
“Good Night”
Good Night Wishes for Friends
“क्या आप सोने के लिए तैयार हैं? जल्दी मत करो और मुझे तुम्हारे मीठे सपनों की कामना करने दो शुभरात्रि प्रिय मित्र, …!”
Good Night Friend–
“एक अद्भुत दिन के बाद वास्तव में एक अच्छी रात आ सकती है। हो सकता है कि सभी परेशानियाँ और चिंताएँ थोड़ी देर के लिए दूर हो जाएँ और आपकी नींद में खलल न डालें। यह रात आपके लिए सुकून और सुकून लेकर आए। शुभ रात्रि…!”
Good Night Friend–
“कभी निराश मत होना कल हमेशा आता है…!”
Good Night Friend–
“शुभरात्री मित्र! आपका कल मंगलमय हो…!”
Good Night Friend–
“चाँद और तारे रात में ही दिखाई देते हैं, लेकिन हमारी दोस्ती दिन भर हमारे साथ रहती है। शुभ रात्रि मेरे प्यारे दोस्त…!”
Good Night Friend–
Hindi Good Night Wishes For Lover
♥ दिनभर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!
-Good Night Love!
♥ मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पे दिल से ये आवाज आती है,
आज दोस्त को याद कर ले… रात तो रोज आती है!
-Good Night Sweet Love!
♥ कुछ लोगों का साथ पल भर का होता है,
कुछ लोगों का एहसास जिंदगी भर का होता है,
कभी मायूस ना होना मेरे दोस्त,
नजर उठा के देख कोई है, जो तुझे याद कर के ही सोता है!
-Good Night My Sweet Love!
♥ तेरी सांसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!
-Good Night My Babu!
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!
-Good Night Jaanu!
Best Good Night Wishes
हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये.
गुड नाईट.
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की,
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें.
शुभ रात्रि!
शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है.
Good Night!
ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए,
हो आपके इतने प्यारे सपने यार,
की नींद में भी आप मुस्कुराएं.
गुड नाईट.
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
गुड नाईट.
Romantic Good Night Shayari for GF
मुझे आदत नहीं
यूँ हर किसी पर मर मिटने की
पर तुझे देख कर दिल ने
सोचने तक की मोहलत न दी…!!!
💖 Good Night 💖 I Love You 💖
किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है,
शुभ रात्रि डार्लिंग….!!
🌙 मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो !🌙
💤शुभ रात्रि💤
हमारी हर रात तुम्हारे साथ हो,
ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,
हम लेले तुम को बाँहों में अपनी,
फिर बताये तुम ही ज़िन्दगी, तुम ही हमारी सांस हो,
गुड नाईट डिअर….!!
दिल के सागर मे लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आ कर यूँ तडपाया ना करो।
💖💖Good Night Dear Love 💖💖
Final Words:
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि Good Night Quotes के इस अद्भुत संग्रह को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा। हम इन Good Night Quotes in Hindi को अपने मित्रों और परिवार के साथ शुभ रात्रि विचार संदेशों के रूप में साझा करने की अनुशंसा करते हैं। हमारी वेबसाइट पर आप अधिक कविता और उद्धरण, साथ ही साथ कुछ अन्य रोचक जानकारी पढ़ और साझा कर सकते हैं।
2 Comments