हेलो दोस्तों में कमल स्वागत करता हु आपका ब्लॉग्गिंग सीरीज़ की 2nd पार्ट में. दोस्तों में भी आपकी तरह ही एक गरीब परिबार से हूँ, मुझे पता है एक सभी आमिर बनना चाहते है. सभी अपनी जिंदगी में Success को पाना चाहते है और एक ाचा जीवन जीना चाहते है. सभी का एक सपना होता है की उसके पास गाड़ी, घर, फॅमिली के लिए अछि लाइफ हो. जो भी रिचेस्ट लोग है उनकी तरह जीवन जीने की चाह होती है. लेकिन पारिवारिक मजबूरियों के चलते ये सब पूरा नहीं हो पाता। और सबके पास Hosting और Domain खरीदने तक के पैसे नहीं होते है. हलांकि उनके पास Experience और Knowledge अछि होती है.
Krdigitalmakers का सिर्फ एक ही लक्ष्य है के तमाम जितने भी मेरी ऑडियंस है, मेरे दोस्त जो इस टुटोरिअल, Best Hindi blog के माध्यम से हमारे साथ जुड़े है उन तक उन सब पहलुओ के बारे में बात की जाये जो आपकी Income का सोर्स बन सके.
आज हम मुफ़्त ब्लॉग कैसे बनाये / ब्लॉगिंग कैसे (Free Domain + Free Hosting ) करें वो भी बिना किसी निवेश के, कोई भी Money Investment किए कैसे आप कैसे अपने सपनो को साकार कर सकते है.
कुछ प्रश्न/विषय हैं जिन पर हम इस Blog/Vlog में विचार करेंगे।
1. फ़्री ब्लॉग/ ब्लॉगिंग कैसे करे.
2. फ़्री डोमेन + मुफ़्त होस्टिंग कहां से मिलेगी।
3. फ्री ब्लॉग से कैसे पैसा कमा सकते है.
- Adsence और Advertizment
Affilate Marketing
Sponserd पोस्टिंग/ Guest Post/ Link Insersetion
YouTube
4 . फ़्री ब्लॉग्गिंग करना सही है या गलत?
5. फ्री blogging और paid blogging में क्या अंतर है?
6. सारांश फ्री ब्लॉग्गिंग.
Contents
1. फ़्री ब्लॉग/ ब्लॉगिंग कैसे करे?
आइये जानते है फ्री में एक ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे. अगर आप एक बिगिनर हो और अपना कर्रिएर ब्लॉग्गिंग में स्टार्ट करने का सोच रहे हो तो फ्री ब्लॉग्गिंग एक ाचा बिकल्प है, जो आपको बिना किसी इन्वेस्टमेंट के एक ऐसा प्लेस दे देता है झा आप अपनी नॉलेज को अपनी ऑडियंस तक पंहुचा सकते है.
फ्री ब्लॉग्गिंग चुनने का आपकी मंशा अलग अलग हो सकती है:
1. या तो आपके पास पैसा नहीं है इन्वेस्ट करने के लिए.
2. और दूसरी के आप पहले चीजों को आजमाना चाहते है.
मेरे सुझाब में दोनों ही बाते सही है. में अप्पकी दोनों ही मंशाओं से सहमत हूँ। फ्री ब्लॉग पर अपनी नॉलेज को शेयर करे. और अपनी ऑडियंस फीडबैक देखे क्या आपको ाचा फीडबैक आर हा है या नहीं। जरुरी नहीं है के सबके लिए ही ब्लॉग्गिंग और YouTube बना है. बहुत सारी वेबसाइट है जिसके ऊपर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है. फ्री ब्लोगिंग वेब्सीटेस लिस्ट के लिए हमारी YouTube Web 2.0 Video Playlist को फॉलो करे.
2. फ़्री डोमेन + मुफ़्त होस्टिंग कहां से मिलेगी?
दोस्तों जो वेबसाइट फ्री ब्लॉग बनाने की फैसिलिटी देती है, वहां से ही Free Domain + Free Hosting मिलती है जिसके लिए है कुछ भी Pay नहीं करना पड़ता है.
जैसे की krdigitalmakers का blogspot/blogger पर एक फ्री ब्लॉग है: जिसका Free Domain – krdigitalmakers.blogspot.com और और ये Blogspot पर होस्टेड है. इसका हम कोई चार्ज नहीं देते है.
3. फ्री ब्लॉग से कैसे पैसा कमा सकते है?
फ्री ब्लॉग्गिंग से कैसे पैसा कमाने के लिए आपके पास 3 तरीके बहुत ही अच्छे है जिनकी मदद से आप मंथली लाखो कमा सकते है.
AdSense और Advertisement
Google AdSense ब्लॉग से आय अर्जित करने का सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका है। आपको बस इतना करना होगा कि Google से एक स्क्रिप्ट जोड़ें और अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन डालें। जब विज्ञापनदाता विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो उसे भुगतान मिलता है! ये CPC [ Cost Per Click ] विज्ञापन हैं। और जब 1००० बार आपकी वेबसाइट और ब्लॉग पर Ads दिखती है तो Impression के हिसाब से पैसे मिलते है जिसे CPM [ Cost Per Thousand Impression ] कहते है.
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसमें एक ब्लॉगर उस कंपनी से कमीशन कमाता है जिसे वह अपनी वेबसाइट के माध्यम से बेचता है। उत्पाद के प्रकार के आधार पर कमीशन अलग-अलग होते हैं, जैसे फैशन और लाइफस्टाइल उत्पादों पर अधिक कमीशन और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर कम कमीशन।
Guest/Sponsored Post
मान लीजिए आप किसी और के ब्लॉग पर अपनी ब्लॉग की पोस्ट सबमिट करते हैं। वह व्यक्ति उस पोस्ट को अपने ब्लॉग पर Publish करता है तो आपकी पोस्ट उस ब्लॉग के लिए Guest Post कहलाएगी। उस बबलोग पोस्ट से आपके लिए लिंक मिलता है जो आपके Blog Authority को बढ़ाता है.
4. फ़्री ब्लॉग्गिंग करना सही है या गलत?
अगर आप नए हैं और सिर्फ प्रैक्टिस के लिए ब्लॉग बना रहे हैं तो आप blogspot.com पर फ्री ब्लॉग से शुरुआत कर सकते हैं, ऐसा नहीं है के आप फ्री ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते। आप फ्री ब्लॉग से भी online money earning कर सकते है और बाद में आप पेड प्लान ले सकते हैं।
5. फ्री Blogging और Paid Blogging में क्या अंतर है?
1. Domain :
Free – www.krdigitalmakers.blogspot.com
Paid – www.krdigitalmakers.com
2. Hosting:
Free – फ्री ब्लॉग के लिए होस्टिंग लेने की जरुरत नहीं।
Paid – होस्टिंग लेने के लिए पैसे खरच करने पड़ेंगे।
3. Plugin:
Free – हम कोई भी SEO Plugin इनस्टॉल नहीं कर सकते जो SEO में मदद कर सके.
Paid – इसमें हमारे पास बहुत सरे SEO Plugin है जो SEO और website ranking में मदद करता है.
4 Optimization:
Free – फ्री ब्लॉग में हम ज्यादा ऑप्टिमाइजेशन नहीं कर सकते है
Paid – हम अपनी वेबसाइट को अपने अनुसार ऑप्टिमाइज़ कर सकते है.
6. मुफ़्त ब्लॉग/ब्लॉगिंग/Domain/Hosting के बारे में जरुरी सवाल
प्र्0 – 1 ब्लॉगिंग क्यों करें?
उ0 – इस सवाल का जवाब मेरे पास नहीं बल्कि आपके पास ही मिलेगा. आप खुद से पूछें कि मैं ब्लॉगिंग क्यों करना चाहता हूं, पैसों कमाने के लिए, नाम कमाने के लिए, knowledge इकट्ठा करने के लिए या फिर यह मेरा शौक है जवाब आपको खुद मिल जाएगा.
प्र्0 – ब्लॉगिंग करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
उ0 – ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास domain, hosting, laptop और internet connection होना बेहद जरूरी है. आप चाहो तो इन सब के बिना भी ब्लॉगिंग कर सकते हो.
अगर आपकी Financial कंडीशन सही नहीं है तो फिर आप फ्री डोमिन और होस्टिंग के लिए Blogger का इस्तेमाल करके Domain और Hosting खत्म, लैपटॉप की जगह मोबाइल का इस्तेमाल करे. मोबाइल से थोड़ी परेशानी तो होगी लेकिन आप ब्लॉगिंग कर पाओगे. इंटरनेट तो आजकल सभी के मोबाइल में होता है उसी का इस्तेमाल करे.
प्र्0 – Blog और Vlog में क्या अंतर है?
उ0 – दोनों ही इंटरनेट पर जानकारी प्रदान करते है. Blog -Text Format में जानकारी शेयर करता है. और Vlog – Video Format में जानकारी प्रदान करते है.
प्र्0 – ब्लॉग को उदाहरण देकर समझाइए?
उ0 – आप जानना चाहते है के ब्लॉग क्या होता है तो आपको Krdigitalmakers.com विजिट करना होगा।
One thought on “मुफ़्त ब्लॉग/ ब्लॉगिंग कैसे (फ़्री डोमेन + मुफ़्त होस्टिंग) करें और बिना किसी निवेश के पैसे कमाएँ”