Contents
Love Shayari In Hindi - हिंदी लव शायरी
दोस्तों प्यार दुनिया का सबसे बेहतरीन खूबसूरत एहसास है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम प्रेमियों के दिलो का हाल के बारे में बताएंगे कैसे प्रेमी इन प्रेम शायरी की मदद से अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। तो हमने इस 2022 बेस्ट लव शायरी ( लब शायरी इन हिंदी, बेस्ट लव स्टेटस, लव शायरी इमेजेज, ब्यूटीफुल लव एसएमएस, रोमांटिक लव शायरी, लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड) को हिंदी में पोस्ट किया है। अभी पढ़ना शुरू करें और अपनी भावनाओं को अपने प्रेमी के साथ साझा करें।
अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है.
तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो,
मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये,
मैं दुआ में अमीन कहूं,
और तू मेरी हो जाये.
किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है,
तड़प कर यह मुझे दर्द दे रही है,
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया,
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है
इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,
दिल की हर धड़कन बस तेरी है,
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,
खुदा करे तुझे मिल जाए,
वह सारी खुशियां जो मेरी है।
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
मैं बन जाऊं रेत सनम,
तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
डर लगता है तेरे रूठ जाने से,
तेरी मौजूदगी ही काफी है,
जो मुझे तेरे होने का अहसास दिलाती है
कौन कहता है
दो जिस्मों का एक होना ही ज़रूरी है मोहब्बत
मोहब्बत तो अहसास से की जाती है.
अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी
आज वहां पर वीरान हो गए हैं
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन कर,,
में सुनहरा हो जाऊं।।
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!
होते तुम पास तो कोई शरारत करते
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते…
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही,
वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक ज़िन्दगी चाहिए।
सांसों की डोर छूटती जा रही है
किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है
मौत की तरफ हैं कदम हमारे
मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है.
Latest Love Shayari 2022
तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये मैं दुआ में अमीन कहूं और तू मेरी हो जाये.
गिरती हुई बारिश और बारिश में तुम तो बहाना है तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद उसे लबों से उठाना है.
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ, आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ, तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे, अपना बना लेना चाहता हूँ..!!
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त,
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती।
क्या मजबूरी रहती है भला होंठो की
सब कुछ कहने पर भी बात रह जाती है अधूरी .
हमारी झलक मिले या ना मिले ये दिलासा हम नही देते है
हां दिल मिलने की बात कहे तो हम दिल को मना नही कर पाते है .
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
एहसास अगर है तो मोहब्बत को महसूस करो,
हर बात लब से जाहिर की जाए ये जरूरी तो नहीं।
मोहब्बत के बाद मोहब्बत करना तो मुमकिन है,
लेकिन किसी को टूट कर चाहना, वो ज़िन्दगी में एक बार ही होता है.
ऐ बेवफा थाम ले मुझको मजबूर हूँ कितना,
मुझको सजा न दे मैं बेकसूर हूँ कितना,
तेरी बेवफ़ाई ने कर दिया है मुझे पागल,
और लोग कहतें हैं मैं मगरूर हूँ कितना|
वैसे कुछ खास लफ्ज नहीं होते मेरे पास,
पर जब उसकी याद आती है तो,
मेरे लिखे लफ्जो मे भी,
प्यार की मिठास आ जाती है..!!
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है..!!
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो..!!
डर लगता है तेरे रूठ जाने से तेरी मौजूदगी ही काफी है जो मुझे तेरे होने का अहसास दिलाती है कौन कहता है दो जिस्मों का एक होना ही ज़रूरी है मोहब्बत मोहब्बत तो अहसास से की जाती है.
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम जो दिल में खिले वो फूल हो तुम अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम.
तेरे साथ बिताया हुआ एक एक पल मेरे लिए खास है तू मेरी यादों के बहुत पास है तेरे साथ जीने मरने की कस्मे खाना बस तू साथ है तो सब साथ है. हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!! पाना और खोना तो किस्मत की बात है, मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है। क्या क्या तेरे नाम लिखूं दिल लिखूं की जान लिखूं आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं. हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं, उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं, उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को, कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं। नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए, हमें भी नही पता चला कब हम तेरे हो गए।तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
जागने की भी, जगाने की भी, आदत हो जाए,
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए।
इतनी सी खुवाईश है मेरी
वो बेसक मुझसे नफरत करे कोई बात नही
लेकिन कभी किसी से मोहब्बत ना करे.
पहले तो तू कभी मेरी नही थी लेकिन पता नही,
अब तेरी कमी खलती है, हवाए तो अब भी वही,
चलती है लेकिन सांसे अब भी तुमसे चलती है.
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है। मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता, तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता, इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है, एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता। तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ कुछ तुम कहो कुछ हम कहें इकरार हो जाए मिट जाएं सारी दूरियां और प्यार हो जाएतुम हकीकत हो या फरेब मेरी आँखों का, न दिल से निकलते हो न जिंदगी में आते हो। कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुम से ही मोहब्बत क्यू होती तेरी परवाह करना फ़र्ज़ है मेरा ‘मोहब्बत’ का रिश्ता है, दिल से निभाऊंगी एक फूल देना मोहब्बत नहीं, बल्कि ज़िन्दगी भर फूलों की तरह रखना मोहब्बत है.. ! इश्क चाहे अधूरा रहा मेरा लेकिन शायरी मैंने पूरी लिखा है.. तुम उसे भूलने कि बात करते हो मै आज भी उसका नाम अपने साथ लिखा है. ये दूरी से भी बहुत प्यार हैं मुझे, तुम मेरे पास हो या ना हो तुम्हारी एहसास से भी प्यार है मुझे. तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते है ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते है. तेरे हर दुख को अपना बना लूं तेरे हर गम को दिल से लगा लो तो सिर्फ खुश रहना मेरी सनम यही रब से दुआ मना लूं.